Uncategorized

बाजार में कोहराम के बाद आई गुड न्यूज, मार्केट में पैसा लगाने वालों को मिलेगा धांसू रिटर्न!मॉर्गन स्टेनली का दावा

बाजार में कोहराम के बाद आई गुड न्यूज, मार्केट में पैसा लगाने वालों को मिलेगा धांसू रिटर्न!मॉर्गन स्टेनली का दावा

 

Morgan Stanley on Sensex: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट के बाद विदेश से अच्छी खबर आई है. अमेरिकी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन दुनिया के उभरते हुए बाजारों में सबसे अच्छा रहेगा और दिसंबर के अंत तक सेंसेक्स 18 प्रतिशत बढ़ सकता है. अपने लेटेस्ट नोट में मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि दिसंबर के अंत तक बीएसई सेंसेक्स में 18 प्रतिशत की आधार वृद्धि होने का अनुमान है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि व्यापार घाटा और महंगाई कम होने के कारण भारत में व्यापक स्थिरता बनी हुई है. इस कारण अगले चार से पांच वर्षों में आय वृद्धि दर 18 से 20 प्रतिशत बनी रहेगी.

ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कमी की उम्मीद

भारतीय बाजारों में मजबूती का कारण निजी पूंजीगत खर्च बढ़ना, कॉरपोरेट बैलेंस शीट का मजबूत होना और खपत में संरचनात्मक वृद्धि होना है. मॉर्गन स्टेनली ने आगे कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च, जीएसटी रेट्स की रिस्ट्रक्चरिंग होना, प्रत्यक्ष कर सुधारों, ज्यादा फ्री ट्रेंड एग्रीमेंट्स, ऊर्जा परिवर्तन और अन्य इलाकों में फोकस करने से भारत में व्यापक स्थिरता जारी रहेगी. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हमें ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कमी उम्मीद है.

फरवरी से शुरू हो सकता है रेट कट

फरवरी से रेट कट शुरू हो सकता है और दो बार 25-25 आधाक अंक के अनुपात में रेपो रेट में कटौती की जा सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब ड्यूरेबल लिक्विडिटी के लिए प्रतिबद्ध है. ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले हफ्तों में विनियामक सख्ती कम हो सकती है.मॉर्गन स्टेनली ने नोट में कहा कि भारतीय बाजारों में शुरुआती निर्गम जीडीपी के लगभग 1.3 प्रतिशत पर चल रहे हैं, जबकि पिछले शिखर यह 3.5 प्रतिशत से अधिक था और आगे भी बढ़ने की उम्मीद है.

घरेलू विकास दर रह सकती है मजबूत, सेंसेक्स ने लगाया 1.59 फीसदी का गोता

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमेरिका में मंदी नहीं होने और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण घरेलू विकास दर मजबूत रह सकती है. 2024 में भी भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया था और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने 8.17 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि सोमवार को BSE सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77,964.99 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था. इसके अलावा छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 3.17 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में भी 2.44 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top