Markets

Quess Corp को FY24 के लिए मिला ₹124.80 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड, एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत

Quess Corp को FY24 के लिए मिला ₹124.80 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड, एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत

बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर क्वेस कॉर्प लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज सहित 124.80 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स ​रिफंड मिला है। क्वेस कॉर्प ने इस बारे में शेयर बाजारों को 3 जनवरी को सूचना दी। कंपनी सेल्स एंड मार्केटिंग, कस्टमर केयर, आफ्टर सेल्स सर्विस, बैक ऑफिस ऑपरेशंस, टेलिकॉम ऑपरेशंस, मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, फैसिलिटीज और सिक्योरिटी मैनेजमेंट, HR एंड F&A ऑपरेशंस, आईटी और मोबिलिटी सर्विसेज आदि जैसी प्रक्रियाओं में टेक्नोलॉजी इनेबल्ड स्टाफिंग और मैनेज्ड आउटसोर्सिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

क्वेस कॉर्प के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 3 जनवरी को 689.50 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 10200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई पर शेयर ने 23 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 875 रुपये क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 460 रुपये है, जो 13 फरवरी 2024 को देखा गया था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 827.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 551.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़ा

क्वेस कॉर्प का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 की इसी तिमाही में कंपनी ने 71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 5,179.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,748.3 करोड़ रुपये था।

EBITDA 16.2 प्रतिशत बढ़कर 195.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 168.3 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में EBITDA मार्जिन 3.8% रहा, जो एक साल पहले 3.5% था। Quess Corp का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नेट कैश बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top