Last Updated on January 4, 2025 2:15, AM by Pawan
कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मिलिंद नागनूर ने इस्तीफा दे दिया है। मिलिंद का कहना है कि उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने 3 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। मिलिंद नागनूर ने इस्तीफे के लिए लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि उनकी योजना अपने परिवार की देखभाल के लिए वापस अमेरिका लौटने की है।
3 जनवरी को दिए गए इस्तीफे में बताया गया है कि बैंक में नागनूर का आखिरी दिन 15 फरवरी 2025 होगा। कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक, इस्तीफे के बाद भी बैंक का काम सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए वहां अंतरिम स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। RBI ने अप्रैल 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिये नए कस्टमर हासिल करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।
रिजर्व बैंक ने बैंक के आईटी इन्वेंट्री और यूजर ऐक्सेस मैनेजमेंट समेत कई चीजों में गड़बड़ी और नॉन-कंप्लायंस का मामला पाया था। बैंक के एमडी और सीईओ अशोक वासवानी ने अक्टूबर में बताया था कि नए ग्राहकों को हासिल करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा लगी रोक उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। वासवानी का कहना था कि कोटक बैंक का नया ऐप फिलहाल बीटा वर्शन में है और यह ग्राहकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराएगा।
बैन हटने के बाद बैंक की योजना ग्राहकों को हासिल करने के लिए बडे़ पैमाने पर डिजिटल क्षमता बढ़ाने की है। कोटक महिंद्रा बैंक में शामिल होने से पहले, नागनूर अर्ली वार्निंग से जुड़े थे, जो अमेरिका के सात प्रमुख बैंकों के मालिकाना हक वाली एक फिनटेक कंपनी है। अपने करियर के दौरान, नागनूर ने वेल्स फ़ार्गो बैंक, सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन चेज़ के साथ प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है। आईआईटी दिल्ली और आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र, नागनूर ने प्रेंटिस हॉल द्वारा प्रकाशित जावा2 नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक पुस्तक का सह-लेखन किया है।