Markets

EaseMyTrip में 31 दिसंबर को हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, Nishant Pitti की 14.21% स्टेक बेचने की तैयारी

EaseMyTrip में 31 दिसंबर को हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, Nishant Pitti की 14.21% स्टेक बेचने की तैयारी

Last Updated on December 31, 2024 8:06, AM by Pawan

EaseMyTrip के शेयरों में कल यानी 31 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। CNBC-TV18 के सूत्रों के अनुसार को-फाउंडर निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी शेष 14.21 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹780 करोड़ की होगी। ईजी ट्रिप प्लानर के तहत संचालित ईजमाईट्रिप ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग स्पेस में एक प्रमुख कंपनी रहा है। कंपनी के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 3.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 17.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6042.66 करोड़ रुपये है।

50 करोड़ शेयर बेचेंगे निशांत पिट्टी

पिट्टी कथित तौर पर ₹15.6 प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस पर 50 करोड़ शेयर बेचेंगे। मनीकंट्रोल के अनुसार, इस लेनदेन में CRAFT इमर्जिंग मार्केट फंड PCC – सिटाडेल कैपिटल फंड, CRAFT इमर्जिंग मार्केट फंड PCC – एलीट कैपिटल फंड, मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड, नेक्सपैक्ट लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के भाग लेने की उम्मीद है।

 

यह कदम 25 सितंबर को हुए एक और ट्रांजेक्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें पिट्टी ने कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का 14%, यानी 24.65 करोड़ शेयर बेचे थे। ये शेयर ₹37.11 से ₹38.28 प्रति यूनिट की कीमत पर बेचे गए, जिससे कुल ₹920 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।

पिछले पांच दिनों में EaseMyTrip के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले एक महीने में यह 1.33 फीसदी गिरा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलवाा, पिछले एक साल में यह शेयर 16 फीसदी टूट चुका है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top