Last Updated on December 30, 2024 17:09, PM by Pawan
Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 30 दिसंबर को गिरावट रही। शेयर मामूली बढ़त के साथ खुला लेकिन फिर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक टूटकर 62.09 रुपये के लो तक गया। हालांकि फिर इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। कंपनी ने घोषणा की है कि इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) ने लगभग 173 करोड़ रुपये के जुर्माने के मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला दिया है। अब पेनल्टी ऑर्डर को रद्द कर दिया गया है।
अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में, सुजलॉन एनर्जी ने कहा कि कंपनी पर आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस पेनल्टी सेंटर की ओर से 172.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। यह जुर्माना वित्त वर्ष 2016-17 के लिए गुडविल पर डेप्रिसिएशन के दावे सहित कुछ डिसअलाउएंसेज को लेकर था।
मार्च में लगी थी पेनल्टी
Suzlon Energy ने मार्च 2024 में शेयर बाजारों के साथ यह घोषणा साझा की थी। कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ ITAT के समक्ष अपील दायर की थी और ITAT ने अब कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है। सुजलॉन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 29 दिसंबर को कंपनी को ज्यूरिस्डिक्शनल असेसिंग ऑफिसर (JAO) की ओर से पास किया गया आदेश मिला है। JAO ने कंपनी पर लगाए गए जुर्माने के आदेश को रद्द कर दिया है।
सुजलॉन एनर्जी एक साल में 60 प्रतिशत मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले एक साल में 60 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। 5 साल में यह 3500 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 85000 करोड़ रुपये है। 6 महीनों में शेयर 18 प्रतिशत चमका है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये 12 सितंबर 2024 को देखा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
