Markets

Reliance Industries ने खरीदी एक और कंपनी, ₹375 करोड़ का रहा सौदा

Reliance Industries ने खरीदी एक और कंपनी, ₹375 करोड़ का रहा सौदा

Last Updated on December 28, 2024 21:10, PM by Pawan

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने टेक्नोलॉजी बेस्ड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म कर्किनोस (Karkinos Healthcare) को खरीद लिया है। यह सौदा 375 करोड़ रुपये का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार, 28 दिसंबर को बताया कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने जरूरी शेयरों के एलॉटमेंट के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कार्किनोस 24 जुलाई, 2020 को इनकॉरपोरेट हुई। यह कैंसर का जल्दी पता लगाने और इलाज के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड समाधान मुहैया कराती है।

कंपनी का टर्नओवर वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 22 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने 27 दिसंबर, 2024 को कैश में Karkinos के 10 रुपये प्रति शेयर वैल्यू के 1 करोड़ इक्विटी शेयर और इतनी ही वैल्यू के 36.5 करोड़ ऑप्शनली फुली कनवर्टिबल डिबेंचर सब्सक्राइब किए। इस तरह सौदे की कुल वैल्यू 375 करोड़ रुपये रही।

अधिग्रहण से रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्या फायदा

 

Karkinos ने ओंकोलॉजी सर्विसेज (टेस्टिंग, रेडिएशन थेरेपी आदि) उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी शुरू की है। दिसंबर 2023 तक इसने लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की थी। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, “कर्किनोस के अधिग्रहण से रिलायंस इंडस्ट्रीज के हेल्थ सर्विसेज बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी।”

Karkinos ने कहा कि अप्रूव्ड रिजॉल्यूशन प्लान के अनुसार, कंपनी के पूर्व शेयरधारकों के पास मौजूद 30,075 इक्विटी शेयरों को रद्द कर दिया गया है। कंपनी के पिछले प्रमुख निवेशकों में इवर्ट इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी), रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी), मेयो क्लिनिक (यूएस), सुंदर रमन (रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के डायरेक्टर) और रवि कांत (टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी) शामिल थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top