Markets

Market view : 2025 में हमें अपनी उम्मीदें थोड़ी कम रखनी चाहिए, रुरल रिकवरी से FMCG और सीमेंट स्पेस को होगा फायदा

Market view : 2025 में हमें अपनी उम्मीदें थोड़ी कम रखनी चाहिए, रुरल रिकवरी से FMCG और सीमेंट स्पेस को होगा फायदा

Market outlook: आज 2025 के मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा के लिए जुड़े HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान। इनको इंवेस्टिंग में करीब 3 दशक का अनुभव है। तुषार HSBC AMC में 14 साल तक CIO रहे हैं। इसके अलावा ये जून 2009 से अप्रैल 2023 तक HSBC AMC से भी जुड़े रहे। इन्होंने Tata AIG, HDFC AMC में भी सीनियर पद पर काम किया है। आइये तुषार जी समझते हैं कि नए साल के लिए वो कौन सी थीम पर फोकस कर रहे हैं।

तुषार ने कहा कि 2024 में हमें कई असेट क्लॉस में काफी अच्छा रिटर्न मिला। इक्विटी में तो करीब डबल डिजिट रिटर्न मिल ही गया। इसके अलावा गोल्ड,डेट और क्रिप्टो करेंसी भी बहुत ज्यादा चली। निवेशकों ने जहां भी निवेश किया वहीं उनको बहुत अच्छा मुनाफा मिला। हालांकि इक्विटी में अक्टूबर के बाद सुस्ती आती दिखी। 2025 के संभावनाओं की बात करें तो क्रिप्टो, गोल्ड और रियल एस्टेट में 2024 जैसी संभावना नहीं दिख रही है। गोल्ड को 2024 में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से बल मिला था। क्रिप्टो करेंसी को ट्रंप की बिक्री से बल मिला। रियल एस्टेट पर वेल्थ बढ़ने का असर देखने को मिला। लेकिन ये तीन ट्रिगर 2025 में नहीं रहने वाले हैं।

2025 में इक्विटी मार्केट की संभावना की बात करें तो वैल्यूएशन खास कर अमेरिका में पहले से ही ऐतिहासिक उच्च स्तरों पर हैं। भारत की बात करें तो हम पीक से करीब 7-8 फीसदी नीचे आए हुए हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सभी जगह वैल्यूएशन अच्छे है। कुछ पॉकेट में वैल्यूएशन अच्छे हैं। अगर स्मॉल और मिड कैप की बात करें तो वैल्यूएशन 30-40 के औसत पर चल रहा है। अगर इन सब बातों को ध्यान में रखें तो 2025 में हमें अपनी उम्मीदें थोड़ी कम रखनी चाहिए। 2024 में इक्विट रिटर्न 14-15 फीसदी रहा है। 2025 में इससे थोड़ा सा कम रिटर्न मिल सकता है। आगे हमें वैल्यूएशन में डी-रेटिंग देखने को मिल सकती है। क्योंकि अर्निंग ग्रोथ धीमी पड़ने की संभावना है।

बाजार पर बात करते हुए तुषार ने आगे कहा कि ऑटो के लिए अहम ट्रिगर अर्बन डिमांड में सुस्ती रही है। अच्छी फसल से रुरल डिमांड में रिकवरी संभव है। रुरल रिकवरी से FMCG और सीमेंट जैसे स्पेस को फायदा होगा। 2025 में FMCG , सीमेंट और हाउसिंग क्रेडिट कंपनियां 2024 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। न्यूज एज कंपनियों में भी 10-15 फीसदी एक्सपोजर ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top