Last Updated on December 27, 2024 9:09, AM by Pawan
BTST/STBT Calls: आज 26 दिसंबर को दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। ऑटो, फार्मा, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। FMCG, मेटल, बैंकिंग इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स बिना बदलाव के 78,472 पर बंद हुआ। निफ्टी 23 प्वाइंट चढ़कर 23,750 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 62 प्वाइंट गिरकर 51,171 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Interglobe Aviation
प्रकाश गाबा ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंटरग्लोब एविएशन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4732 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का BTST कॉल – Divis La
सच्चितानंद उत्तेकर ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डिवीज लैब में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5871 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6040 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 5875 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Paytm
अमित सेठ ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पेटीएम में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1002 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1030 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – KEI Industries
मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए केईआई इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4348 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4475 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4289 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का STBT कॉल – JSW Steel
सोमिल मेहता ने शुक्रवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए जेएसडब्ल्यू स्टील में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 921 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 900 से 890 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 930 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)