Uncategorized

SBI ऑफर कर रहा है स्पेशल FD स्कीम, सिर्फ 444 दिनों में मिलेगा बेस्ट इंटरेस्ट, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

SBI ऑफर कर रहा है स्पेशल FD स्कीम, सिर्फ 444 दिनों में मिलेगा बेस्ट इंटरेस्ट, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Last Updated on December 25, 2024 11:07, AM by Pawan

SBI Amrit Vrishti FD Scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ‘अमृत वृष्टि स्कीम’ ऑफर कर रही है। यह एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है, जो ग्राहकों को कम समय में अच्छी ब्याज दरों पर रिटर्न कमाने का मौका दे रही है। यह योजना 16 जुलाई 2024 को शुरू हुई और 31 मार्च 2025 तक योजना में निवेश किया जा सकता है।

क्या है SBI अमृत वृष्टि स्कीम?

यह एक टर्म डिपॉजिट योजना है, जिसका पीरियड 444 दिनों का है। यानी, इसमें पैसा 44 दिनों के लिए निवेश किया जाएगा।

 

सामान्य ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर का फायदा मिलेगा।

इस योजना का फायदा घरेलू और एनआरआई (NRI) ग्राहक उठा सकते हैं।

स्कीम की शर्तें और नियम

यह योजना उन फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगी जिनकी निवेश का पैसा ₹3 करोड़ से कम है।

नए डिपॉजिट और मौजूदा डिपॉजिट के रिन्यूअल पर भी ये निमय लागू हो सकता है।

रेकरिंग डिपॉजिट, टैक्स सेविंग डिपॉजिट, एन्यूटी डिपॉजिट और मल्टी-ऑप्शन डिपॉजिट पर लागू नहीं होगी।

योजना के फायदे

निवेश की न्यूनतम अमाउंट ₹1,000 है।

अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

ब्याज का पेमेंट मंथली, तिमाही या छमाही आधार पर किया जाएगा।

समय से पहले पैसा निकालने के नियम

₹5 लाख तक के डिपॉजिट पर 0.50% पेनल्टी।

₹5 लाख से ₹3 करोड़ तक के डिपॉजिट पर 1% पेनल्टी।

7 दिनों से पहले पैसा निकालने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

SBI स्टाफ और पेंशनर्स के लिए पेनल्टी पर छूट है।

लोन और टैक्स की सुविधा

इस योजना के तहत जमा अमाउंट पर लोन लिया जा सकता है।

ब्याज पर टीडीएस (TDS) काटा जाएगा।

कैसे करें निवेश?

ग्राहक SBI की शाखाओं, YONO SBI और YONO Lite मोबाइल ऐप्स या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। 444-दिनों का पीरियड चुनने पर यह योजना ऑटोमेटिक लागू हो जाएगी।

क्या यह योजना आपके लिए सही है?

अमृत वृष्टि स्कीम कम समय में बचत और अच्छा रिटर्न चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। हालांकि, यह लंबे समय के निवेश के लिए सही नहीं होगी क्योंकि इसमें ब्याज दर रिन्यूअल की सुविधा नहीं है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top