Markets

नए हफ्ते में बाजार खुलने के साथ ही चमकेगी Zomato की किस्मत, जानिए किस वजह से आ सकती है तेजी

नए हफ्ते में बाजार खुलने के साथ ही चमकेगी Zomato की किस्मत, जानिए किस वजह से आ सकती है तेजी

Last Updated on December 24, 2024 20:07, PM by Pawan

Zomato के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 46% का शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन इसके ग्रोथ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि Zomato के शेयरों में अभी बंपर तेजी बाकी है। इसकी क्या वजह है ये सब हम बताएंगे। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को अगले तीन दिनों में बड़ी कामयाबी मिलने वाली है। जिसका असर उसके शेयरों पर भी जरूर पड़ेगा। Zomato के शेयर 23 दिसंबर से BSE के सबसे Important इंडेक्स Sensex में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का बड़ा Investment आ सकता है।

Zomato के शेयर आज 24 दिसंबर को 0.20 पर्सेंट की तेजी के साथ 274.50 रुपए पर बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। सेंसेक्स में जोमैटो के शेयर JSW स्टील की जगह लेंगे। इस बदलाव के लिए एडजस्टमेंट तारीख 20 दिसंबर है। जोमैटो पहली New Age Tech कंपनी होगी, जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।

नुवामा ने कहा कि सेंसेक्स से निकलने की वजह से JSW Steel के शेयरों से 2,144 करोड़ रुपये का निवेश निकल सकता है।

इसके साथ ही सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयरों का वेटेज घट सकता है। इसके चलते इन चारों से कुल करीब करोड़ 902 रुपये का निवेश बाहर जा सकता है। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर से 655 करोड़ रुपये, आईटीसी के शेयर से 76 करोड़ रुपये, इंफोसिस के शेयर से 136 करोड़ रुपये और सन फार्मा के शेयर से 34 करोड़ रुपये का फंड बाहर जाने का अनुमान है।

बीएसई ने बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और बीएसई 100 जैसे अपने दूसरे इंडेक्सों में भी बदलाव का ऐलान किया है।

BSE ने अशोक लीलैंड, PI इंडस्ट्रीज, IDFC फर्स्ट बैंक, IRCTC, UPL और APL अपोलो ट्यूब्स को BSE-100 इंडेक्स से हटा दिया है और इनकी जगह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, संवर्धना मदरसन और PB फिनटेक को इंडेक्स में शामिल किया है। ये बदलाव 23 दिसंबर से प्रभावी होगा।

BSE ने यह भी कहा कि HDFC लाइफ, BPCL और LTIमाइंडट्री को 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह जोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और HAL को शामिल किया जाएगा।

वहीं बीएसई सेंसेक्स Next 50 इंडेक्स से जोमैटो, HAL अशोक लीलैंड, PI इंडस्ट्रीज, IDFC फर्स्ट बैंक, IRCTC, UPL और APL अपोलो ट्यूब्स को हटाने का फैसला किया गया है। इनकी जगह 23 दिसंबर से अदाणी ग्रीन एनर्जी, HDFC लाइफ, BPCL, LTIमाइंडट्री, संवर्धन मदरसन, PB फिनटेक, सुजलॉन एनर्जी और अदाणी पावर को शामिल किया जाएगा।

Zomato को बीएसई सेंसेक्स में ऐसे समय में शामिल किया जा रहा है, जब इसके शेयरों में इस साल अब तक 135 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इसके मुकाबले में सेंसेक्स इंडेक्स में इस दौरान 11.4 प्रतिशत की उछाल आई है। जोमैटो का मार्केट कैप अब टाटा मोटर्स को भी पार कर गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top