Last Updated on December 23, 2024 18:40, PM by Pawan
Waaree Energies Share: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies) ने बड़ा अपडेट दिया है. वारी एनर्जीज ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 850 करोड़ रुपये के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इनके तहत इलेक्ट्रोलाइजर (Electrolyser) और स्टोरेज सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाएंगे.
130 करोड़ रुपये के कैपेक्स को भी मंजूरी
बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी वारी पावर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए इन्वर्टर कारोबार में 130 करोड़ रुपये के कैपेक्स को भी मंजूरी दी. वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने शेयर बाजार को बताया, बोर्ड ने पीएलआई योजना (PLI Scheme) के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस (Waaree Clean Energy Solutions) में 300 मेगावाट के इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 551 करोड़ रुपये के कैपेक्स और 200 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.
इसके अलावा एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी वारी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस (Waaree Energy Storage Solutions) में 3.5 GW घंटा लिथियम-आयन आधुनिक रसायन भंडारण सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए 2,073 करोड़ रुपये के कैपेक्स और 650 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी. कंपनी ने कहा कि कैपेक्स को लोन और आंतरिक स्रोतों से फंडिंग किया जाएगा.
CEO अमित पैठंका की नियुक्ति को मंजूरी
बोर्ड ने कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमित पैठंका की नियुक्ति को भी मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है.