Last Updated on December 23, 2024 13:37, PM by Pawan
L&T Share: बाजार में तेजी के बीच कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय सेना को के9 वज्र-टी ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म (K9 Vajra-T Artillery platforms) की सप्लाई के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन के अनुसार, ‘बड़ा’ ऑर्डर 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच है.
L&T Order: रक्षा मंत्रालय से मिला ठेका
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएंडटी को रक्षा मंत्रालय से 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच ऑर्डर हासिल हुआ है. के9 वज्र-टी (K9 Vajra-T) एक 155 मिमी, 52-कैलिबर ट्रैक वाला स्वचालित आर्टिलरी प्लेटफॉर्म है, जिसे दक्षिण कोरियाई स्वचालित हॉवित्जर के9 थंडर ( Howitzer K9 Thunder) से अनुकूलित किया गया है.
एलएंडटी (L&T) और हनवा एयरोस्पेस (Hanwha Aerospace) द्वारा मिलकर विकसित इस ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म को रेगिस्तान, मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित अलग-अलग इलाकों में संचालित किया जा सकता है. इसे भारतीय सेना की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया गया है. कंपनी ने 2017 में वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से और सफल क्षेत्र मूल्यांकन के बाद 100 के9 वज्र-टी (K9 Vajra-T) प्लेटफार्मों की पहली खेप के लिए ठेका हासिल किया था.
L&T Share: 2 साल में 75% रिटर्न
दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6.43%, दो हफ्ते में 8.10% गिरा है. वहीं, 3 महीने में शेयर में 4.21% की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 2.69% और इस साल अब तक 3% तक चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 4.36% की तेजी आई है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 75% और 3 साल में 93% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,963 रुपये और 52 वीक लो 3,175.50 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 4,98,808.01 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)