Last Updated on December 23, 2024 9:24, AM by Pawan
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते की बड़ी गिरावट के बाद बाजार को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद है. सोमवार (23 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. प्री-ओपनिंग में भी बाजार ने तेजी के साथ खुलने के संकेत दिए थे.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
पर्सनल कंजम्प्शन के खर्च घटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रौनक लौटी. डाओ 1100 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 500 अंक उछलकर बंद हुआ तो लगातार तीन दिन गिरने के बाद नैस्डैक में 200 अंकों की तेजी आई. GIFT निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 23800 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 80 अंक मजबूत तो निक्केई करीब 350 अंक उछला था. उधर कमोडिटी और करेंसी बाजार में डॉलर में नरमी से सोना 30 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास पहुंचा थआ तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए चढ़कर 76,400 के ऊपर तो चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुआ था. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था. शुक्रवार की भारी गिरावट में FIIs ने फिर से बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 498 अंक, नैस्डैक 199 अंक उछला
-
- निक्केई समेत एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी
-
- सोना उछलकर $2640 के पास, चांदी भी मजबूत
-
- GST काउंसिल में इंश्योरेंस, फूड डिलीवरी पर फैसला टला
-
- मार्च सीरीज से 16 शेयर होंगे वायदा से बाहर
-
- FIIs: लगातार 5वें दिन कैश, वायदा में `5873 Cr की बिकवाली