Last Updated on December 22, 2024 8:25, AM by Pawan
Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 दिसंबर) पिछले 2 साल से भी अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार पर यूएस फेड के सतर्क रुख के बाद विदेशी निवेशकों ने बड़े पैमाने पर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
1. हाई टेक वाइंडिंग सिस्टम (Hi Tech Winding Systems)
यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने करीब 64.93 फीसदी की छलांग लगाई है। यह पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप महज 2.76 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 5.69 रुपये के भाव पर बंद हुए।
2. गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज (Gujarat Craft Industries)
इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 64.93 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यह पैकेजिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 97.89 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 7.14 फीसदी की तेजी के साथ 200.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।
3. टेलीकेनोर ग्लोबल (Telecanor Global)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों 64.93 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप महज 9.09 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 9.46 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. फेयरकेम ऑर्गेनिक्स (Fairchem Organics)
इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 64.93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। यह स्पेशिलिटी केमिकल्स बिजनेस में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 1,611.79 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 1237.85 रुपये के भाव पर बंद हुए।
5. मॉर्गन वेंचर्स (Morgan Ventures)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों 64.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFCs) सेक्टर में काम करने वाली एक छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 136.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 20 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 17.42 फीसदी की तेजी के साथ 136.64 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमती तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
