Uncategorized

टूटते बाजार के बीच इस फार्मा कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, USFDA से जेनरिक दवा को मिली मंजूरी, शेयर में दिखी तेजी

टूटते बाजार के बीच इस फार्मा कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, USFDA से जेनरिक दवा को मिली मंजूरी, शेयर में दिखी तेजी

Last Updated on December 20, 2024 20:58, PM by Pawan

 

ALEMBIC PHARMACEUTICALS LTD Update:  BSE 500 में शामिल फार्मा कंपनी एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (एलेम्बिक) के डिवाल्प्रोएक्स सोडियम डिलेड-रिलीज कैप्सूल USP, 125 मिलीग्राम के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. इसी के साथ फार्मा कंपनी को अब तक USFDA से कुल 220 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है. इनमें से 193 दवाओं को पूरी तरह से और 27 को अस्थायी मंजूरी मिली है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी पर बंद हुआ.

एब्रीविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन के लिए मिली मंजूरी

एलेम्बिक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक USFDA से मिली यह मंजूरी एलेम्बिक के एब्रीविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) के लिए है. मंजूर की गई दवा अर्जी एबवी इंक. कंपनी की ‘डेपाकोटे स्प्रिंकल कैप्सूल, 125 मिलीग्राम’ नाम की पहले से बाजार में मौजूद दवा (RLD) के बराबर असर वाली है. IQVIA के मुताबिक,सितंबर 2024 को खत्म होने वाले एक साल के दौरान,डिवाल्प्रोएक्स सोडियम डिलेड-रिलीज कैप्सूल USP, 125 मिलीग्राम की दवा की मार्केट वैल्यू लगभग 6.11 करोड़ अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है.

जानिए क्या होती है डिवाल्प्रोएक्स सोडियम की दवा

आपको बता दें कि डिवाल्प्रोएक्स सोडियम एक मिर्गी-रोधी दवा है. इसका इस्तेमाल कई प्रकार के दौरों के इलाज में होता है, खासकर दो खास तरह के दौरों में – कॉम्प्लेक्स पार्शियल सीजर, जिसमें शरीर का कुछ हिस्सा प्रभावित होता है. दूसरा सिंपल एंड कॉम्प्लेक्स एब्सेंस सीजर, जिसमें मरीज कुछ पल के लिए बेखबर हो जाता है. इस दवाई को अकेले भी इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरी दवाईयों के साथ भी कर सकते हैं.

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 38.93% रिटर्न

एलेम्बिक फार्मा का शेयर BSE पर 0.46% या 4.85 अंकों की तेजी के साथ 1055 रुपए के साथ बंद हुआ है. NSE पर 0.59 % या 6.20 अंकों की बढ़त के साथ 1,054 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी का शेयर 37.62% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,303.90 रुपए और 52 वीक लो 746 रुपए है. पिछले छह महीने में 24.69% और पिछले एक साल में 38.93% का रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 20.53 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top