Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on December 20, 2024 9:50, AM by Pawan

Market trend : आज सुबह कुछ देर पहले 23,934.50 के आसपास कारोबार कर रहे गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 20 दिसंबर को भी कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, 19 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे। कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। ग्लोबल बाजारों की कमजोरी ने निवेशकों के सेंटीमेंट को भारी नुकसान पहुंचाया। यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती के बारे में सतर्क नजरिए के बाद आई जिसने उम्मीदों पानी फेर दिया। फेड ने अब 2025 में दरों केवल दो कटौती का संकेत दिया है। जबकि, इसके पिछले संकेत चार कटौतियों के थे। यह एक ऐसा बदलाव था जिसने दुनिया भर के बाजारों को हिलाकर रख दिया।

कारोबारी सत्र की समाप्ति पर 19 दिसंबर को सेंसेक्स 1.2 फीसदी यानी 964 अंक गिरकर 79,218 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.02 फीसदी यानी 247.6 अंक गिरकर 23,951.25 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

रूस ने दिए यूक्रेन युद्ध रोकने के संकेत

बाजारों का मूड सुधारने वाली एक बड़ी खबर ये है रूस ने यूक्रेन युद्ध रोकने के संकेत दिए हैं। पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन मामले पर ट्रंप के साथ समझौते को तैयार हैं। इस महीने के अंत तक ये बातचीत संभव है।

एक्सेंचर के Q1 नतीजे अनुमान से अच्छे

भारतीय IT शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए है। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 9 फीसदी का उछाल आया है। पूरे साल के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 3-6 फीसदी से बढ़ाकर 4-7 फीसदी कर दिया गया है। नतीजों के बाद शेयर में 7 फीसदी की तेजी आई है। इधर इंफोसिस और विप्रो के ADR में भी 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।

ATF आएगा GST के दायरे में !

CNBC-आवाज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि ATF को GST के दायरे में लाने पर विचार किया जा रहा है। GST काउंसिल की मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। मैन्युफैक्चर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिलेगा।

भारती ने स्पेक्ट्रम का पूरा बकाया चुकाया

भारती एयरटेल ने 3600 करोड़ रुपये की नई पेमेंट के साथ स्पेक्ट्रम के पूरे बकाए का वक्त से पहले भुगतान कर दिया है। 2024 में कंपनी ने 28000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-पेमेंट की थी। 2016 से स्पेक्ट्रम बकाया था।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी नीचे कारोबार कर रहा है, जो दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,935 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,930 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार मिले जुले दिख रहे हैं। निक्केई में 20 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.69 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हैंगसैंग में 0.52 की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 0.72 फीसदी नीचे है। कोस्पी भी 32.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन शांघाई कम्पोजिट 0.43 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

अमेरिकी बाजार सपाट

अमेरिकी बाजार कल सपाट बंद हुए थे। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.37 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 42,342.24 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.08 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 5,867.08 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट 19.92 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 19,372.77 पर क्लोज हुआ था।

US बॉन्ड यील्ड में गिरावट

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 31 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.54 फीसदी पर आ गई, जबकि 2-ईयर ट्रेजरी 14 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.31 फीसदी पर आ गई।

डॉलर इंडेक्स सपाट

शुक्रवार को डॉलर सप्ताह के अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ और यह दो वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसे अमेरिका के आक्रामक ब्याज दर नीति से बल मिला। जबकि येन को टिके रहने में संघर्ष करना पड़ा। यह एक बार फिर कमजोर होकर नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.45 के स्तर पर दिख रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 दिसंबर को 4,225 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,943 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top