Uncategorized

2261% की तेजी दिखा चुके इस मिडकैप स्टॉक में आई भारी गिरावट, निवेश करें या नहीं? जानें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

2261% की तेजी दिखा चुके इस मिडकैप स्टॉक में आई भारी गिरावट, निवेश करें या नहीं? जानें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

Honeywell Automation का शेयर मार्च 2014 में अपने सुपर ट्रेंड लाइन से ऊपर जाने के बाद जबरदस्त तेजी में रहा। उस समय ₹2,536 के स्तर से बढ़कर जून 2024 में ₹59,874 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह 2261% या 23.6 गुना की बढ़त थी। 2024 में Honeywell Automation का हाई ₹59,874 और लो ₹36,200 रहा। वर्तमान में इसका शेयर ₹40,300 पर ट्रेड कर रहा है और इसका बाजार पूंजीकरण लगभग ₹36,000 करोड़ है।

यह पिछले 10 सालों में दूसरी बार है जब शेयर अपनी मासिक सुपर ट्रेंड लाइन के करीब पहुंचा है। इससे पहले कोविड-19 के समय बिकवाली के दौरान भी शेयर ने इस स्तर को छुआ था और फिर तेजी से ऊपर गया।

सुपर ट्रेंड लाइन का महत्व

सुपर ट्रेंड लाइन लंबी अवधि में शेयर के रुझान को समझने का एक प्रमुख संकेतक है। जब शेयर इस लाइन से ऊपर रहता है, तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है और नीचे रहने पर कमजोर दिखता है। फिलहाल, Honeywell Automation का शेयर इस महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से केवल 5% दूर है।

क्या मासिक सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट करेगी? अगर सपोर्ट टूटता है तो क्या होगा? देखें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

मौजूदा कीमत: ₹40,300
डाउनसाइड रिस्क: 16.4%
सपोर्ट लेवल: ₹38,363 और ₹34,800
रेजिस्टेंस लेवल: ₹41,050, ₹42,200, और ₹42,750

डेली चार्ट पर: शेयर अपने मुख्य मूविंग एवरेज (Moving Averages) के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो कमजोर रुझान का संकेत है। इसके अलावा, शेयर डेली चार्ट पर Bollinger Bands के निचले स्तर ₹40,250 के करीब है। यदि यह स्तर टूटता है, तो शेयर की कीमत में और गिरावट आ सकती है।

वीकली चार्ट पर: शेयर 200-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) ₹41,050 के नीचे है जो कमजोर स्थिति दिखा रहा है। इसके बाद शेयर का मासिक सुपर ट्रेंड लाइन ₹38,363 पर टेस्ट होना तय लग रहा है। अगर लंबी अवधि का सपोर्ट ₹38,363 भी नहीं टिकता, तो शेयर ₹34,800 से ₹33,700 के स्तर तक गिर सकता है। शेयर में कमजोरी खत्म करने के लिए इसे ₹42,750 से ऊपर जाना होगा। अंतरिम रेजिस्टेंस ₹42,200 और ₹42,750 के बीच देखा जा सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top