Uncategorized

Railway PSU को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, इस साल अब तक 158% दे चुका है रिटर्न

Railway PSU को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, इस साल अब तक 158% दे चुका है रिटर्न

Last Updated on December 16, 2024 20:05, PM by Pawan

 

Railway PSU Stock: नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna PSU) रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) बताया कि RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 270,00,78,283.48 रुपये का ऑर्डर मिला है. आपको बता दें कि आरवीएनएल को एक हफ्ते में मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. RVNL को इससे पहले दक्षिण रेलवे से 110.86 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

RVNL Order: ₹270 करोड़ का ऑर्डर

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. इसके तहत, मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रीच 3ए में सात नंबर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का कंस्ट्रक्श, यानी (1) हिंगना माउंट व्यू, (2) राजीव नगर, (3) वानाडोंगरी (4) एपीएमसी (5) रायपुर (6) हिंगना बस स्टेशन (7) हिंगना (बी) रीच 4ए में तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन, अर्थात् (1) पारडी (2) कापसी खुर्द (3) एनएमआरपी चरण-2 का ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने है. इस प्रोजेक्ट की कुल कॉस्ट ₹270 करोड़ है. इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाना है.

इससे पहले, 12 दिसंबर को सरकारी रेलवे कंपनी को दक्षिण रेलवे से 1,10,86,49,140.99 रुपये का ऑर्डर मिला था. वहीं, 3 दिसंबर को RVNL को पूर्व मध्य रेलवे से 186,76,60,320.77 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था.

RVNL Share Price: 2 साल में 570% रिटर्न

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) सोमवार (16 दिसंबर) को 0.84% की बढ़त के साथ 469.90 रुपये पर बंद हुआ. रेलवे स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो इसने एक साल में निवेशकों को 157% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि इस साल शेयर अब तक 158% तक चढ़ चुका है. पिछले 2 वर्ष में शेटर का रिटर्न 570% और 3 वर्ष में 1258% रहा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top