Markets

इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तीन बड़े IT शेयरों को Q3 के नतीजों से पहले दी बेचने की सलाह

इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तीन बड़े IT शेयरों को Q3 के नतीजों से पहले दी बेचने की सलाह

Last Updated on December 16, 2024 17:17, PM by Pawan

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों से पहले तीन आईटी कंपनियों के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। इन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे। इस अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म को टेक शेयरों में 17 पर्सेंट गिरावट की आशंका है, लेकिन कंपनियों के बारे में टिप्पणी ज्यादा नेगेटिव नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने मांग और मार्जिन के मोर्चे पर बेहतर संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है।

सिटी ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और उसके मुताबिक, इन शेयरों में 13 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले क्रमश: 12%, 17% और 14% गिरावट की आशंका है। TCS को लेकर ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के लिए छोटी डील के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इन पर रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट (RoI) ठीक नहीं है और बड़ी डील्स को छोटे कॉन्ट्रैक्ट्स में बांटा जा रहा है। ब्रिटेन और यूरोप में मांग उत्तरी अमेरिका के मुकाबले कम है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सबकॉन्ट्रैक्टिंग कॉस्ट में कमी की वजह बाजार की वजह बाजार की परिस्थितियां नहीं बल्कि स्ट्रैटेजिक फैसले हैं। ब्रोकरेज फर्म ने अपने आउटलुक में कहा है कि कंपनी का इरादा 26-28 पर्सेंट का मार्जिन हासिल करना है। इन

टेक महिंद्रा के बारे में सिटी ने कहना है कि वह टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग (खास तौर पर ऑटो और इंडस्ट्रियल), BFSI, हेल्थकेयर और लाइफसाइंसेज जैसे अहम वर्टिकल को मजबूत बनाने को लेकर काम कर रही है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना था कि कंपनी का फोकस क्लाउड, AI और ऑटोमेशन और एंटरप्राइज ऐप्लिकेशंस पर है।

एलटीआईमाइंडट्री के बारे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि BFSI वर्टिकल में मांग में तेजी का सिलसिला जारी है। रिटेल, कंज्यूमर गुड्स, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डील की रफ्तार बढ़ रही है, जबकि टेक वर्टिकल में मिला-जुला असर है। कुछ अकाउंट्स की परफॉर्मेंस अच्छी है, बल्कि बाकी ने अपना बजट सीमित कर रखा है।

सिटी के मुताबिक, पिछले दो साल में आईटी इंडस्ट्री की ग्रोथ 3-4 पर्सेंट रही है और वित्त वर्ष 2026 में यह बढ़कर 6-7 पर्सेंट हो जाने का अनुमान है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 16 दिसंबर को TCS का शेयर 1.31 पर्सेंट की गिरावट के साथ 4,415.20 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टेक महिंद्रा का शेयर 1.16 पर्सेंट नीचे 1,775.55 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, एलटीआई माइंडट्री का शेयर 16 दिसंबर को 0.36 पर्सेंट ऊपर 6,738.45 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए विचार एक्सपर्ट्स के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top