Markets

Lemon Tree Hotels गुजरात के भुज में खोलेगी नया होटल, FY26 में शुरू होगा कामकाज

Lemon Tree Hotels गुजरात के भुज में खोलेगी नया होटल, FY26 में शुरू होगा कामकाज

Last Updated on December 14, 2024 19:46, PM by Pawan

Lemon Tree Hotels share: हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड ने गुजरात के भुज में नया होटल खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने 13 दिसंबर को इस नई प्रॉपर्टी पर साइन करने का ऐलान किया। इस आगामी लेमन ट्री होटल का मैनेजमेंट कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह स्टॉक BSE पर 147.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11713 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 158.05 रुपये और 52-वीक लो 112.05 रुपये है।

क्या है Lemon Tree Hotels का प्लान?

लेमन ट्री होटल्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि होटल में कामकाज वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे गुजरात में लेमन ट्री की मौजूदगी और बढ़ेगी। गुजरात के भुज में स्थित लेमन ट्री होटल में 74 सुसज्जित कमरे, एक रेस्टोरेंट, मीटिंग रूम, एक बैंक्वेट, एक स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर और अन्य पब्लिक एरिया होंगे। भुज एयरपोर्ट लगभग 9 किलोमीटर दूर है जबकि भुज रेलवे स्टेशन प्रॉपर्टी से लगभग 4 किलोमीटर दूर है।

 

गुजरात का ऐतिहासिक शहर भुज अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला के लिए जाना जाता है। यह कच्छ जिले की प्रशासनिक राजधानी है, जिसमें आइना महल और पास के भुजोडी गांव जैसे स्थल शामिल हैं, जो हाथ से बुने हुए वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध है।

Lemon Tree Hotels का बयान

लेमन ट्री होटल्स के मैनेज्ड एंड फ्रैंचाइज बिजनेस के CEO विलास पवार ने कहा, “हम गुजरात में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए खुश हैं, यह राज्य अपनी कला, शिल्प और साथ ही अपने निवासियों की उद्यमशीलता की भावना के लिए जाना जाता है। कई राज्यों और शहरों में अपना विस्तार करते हुए हमारा लक्ष्य लेमन ट्री होटल्स को कई क्षेत्रों में सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाना है। यह उद्घाटन राज्य में हमारे सात मौजूदा और 12 आगामी होटलों के अतिरिक्त होगा।”

Lemon Tree Hotels का फाइनेंशियल

लेमन ट्री होटल्स ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 32.6% की सालाना वृद्धि के साथ ₹35 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने ₹26.4 करोड़ का मुनाफा कमाया था। कंपनी का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर ₹284.4 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹229.4 करोड़ था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 25.6% बढ़कर ₹130.8 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹104 करोड़ था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top