Last Updated on December 14, 2024 15:30, PM by Pawan
Multibagger Share: पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 3 साल में शेयरहोल्डर्स को लगभग 3000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी बोनस शेयर बांट रही है। हम बात कर रहे हैं राजेश्वरी कैन्स (Rajeshwari Cans) की। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 10 रुपये फेस वैल्यू का एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2024 तय की गई है, यानि इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस शेयर का ऐलान अक्टूबर में किया गया था।
3 साल पहले 21 रुपये थी कीमत
26 नवंबर 2021 को राजेश्वरी कैन्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 21 रुपये थी। शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को शेयर 642.95 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 3 साल में रिटर्न बना 2961.67 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 15 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 30.6 लाख रुपये बन गया होगा।
एक साल में 309 प्रतिशत चढ़ा Rajeshwari Cans शेयर
राजेश्वरी कैन्स के शेयर BSE SME पर 15 अप्रैल 2021 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर की कीमत 3114.75 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 337 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 309 प्रतिशत और केवल 1 सप्ताह में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 19.66 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।