Markets

Reliance Industries ने NMIIA में खरीदी 74% हिस्सेदारी, ₹1628 करोड़ रही डील की वैल्यू

Reliance Industries ने NMIIA में खरीदी 74% हिस्सेदारी, ₹1628 करोड़ रही डील की वैल्यू

Last Updated on December 14, 2024 9:41, AM by Pawan

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीद 1,628.03 करोड़ रुपये में हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) मंजूरी मिलने के बाद यह डील हुई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि यह अधिग्रहण 13 दिसंबर, 2024 को पूरा हुआ। इसमें 28.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NMIIA के 57,12,39,588 इक्विटी शेयरों की खरीद की गई।

NMIIA में बाकी 26% हिस्सेदारी सिडको के पास रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ NMIIA, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी बन गई है। 2004 में इनकॉरपोरेटेड NMIIA महाराष्ट्र में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने में लगी हुई है। कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एक्ट, 1966 के तहत इस इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए ‘स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी’ के रूप में अपॉइंट किया गया है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top