Last Updated on December 14, 2024 1:36, AM by Pawan
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने फार्मा सेक्टर के दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) और सिंजेन (Syngene) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने तगड़ी कमाई के लिए इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। न्यूलैंड लैबोरेटरीज की बात करें तो पिछले साल इस शेयर ने 197% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स इस दौरान 17% बढ़ा है। दूसरी ओर, सिंजेन के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 23% कमाई कराई है। हालांकि आज के कारोबार में ये दोनों शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने फार्मा सेक्टर में डिवीज लैब्स की जगह सिंजेन और न्यूलैंड को प्राथमिकता देना जारी रखता है। वहीं उसने ग्लैंड फार्मा और लॉरेस लैब्स के शेयर पर बेचने की सिफारिश जारी रखा है।
गोल्डमैन सैक्स के Buy रेटिंग से पहले न्यूलैंड के शेयरों में गुरुवार 12 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील से देखने को मिली है। 12 दिसंबर को न्यूलैंड लेबोरेटरीज के 4.9 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, यह कंपनी की कुल 3.8% हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर का लेनदेन औसतन 15,900 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जिससे कुल ट्रांजैक्शन वैल्यू 780.3 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही के अंत तक न्यूलैंड लैबोरेटरीज के प्रमोटरों के पास कंपनी में 32.6% हिस्सेदारी थी।
इस बीच, बायोटेक्नोलॉजी फर्म बायोकॉन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओपन मार्केट ब्लॉक डील के जरिए सिंजेन इंटरनेशनल के 80 लाख इक्विटी शेयर बेचने का ऐलान किया, जिससे उसे 686 करोड़ रुपये मिले। बिक्री के बाद, सिंजेन की सहायक कंपनी और एक CRDMO में बायोकॉन की हिस्सेदारी घटकर 52.46% रह गई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।