Markets

Experts views : आज की तेजी आगे भी रहेगी जारी, अगले हफ्ते निफ्टी में 25125 का स्तर मुमकिन

Experts views : आज की तेजी आगे भी रहेगी जारी, अगले हफ्ते निफ्टी में 25125 का स्तर मुमकिन

Market trend : 13 दिसंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 24,750 से ऊपर मजबूत नोट पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो शुक्रवार के बड़े इंट्राडे उछाल ने बाजार को सप्ताहिक आधार पर बढ़त के साथ बंद होने में मदद की। आईटी शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 सप्ताह में करीब 7 फीसदी बढ़ गया है। वीकली बेसिस पर सेंसेक्स और निफ्टी में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है। निफ्टी बैंक में 0.1 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयर इस सप्ताह सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने के मिला और ये 220 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 20-डे मूविंग एवरेज (24200) को टेस्ट किया है और इसमें तेज उछाल देखने को मिला। इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर इनसाइड बार कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है। इसने पिछले कैंडल के टॉप यानी 24858- 24009 को आने वाले हफ्ते के लिए अहम स्तर बना दिया है।

उम्मीद है कि ये पैटर्न ऊपर की ओर टूट जाएगा और अगले हफ्ते निफ्टी हमें 25125 की ओर जाता दिखेगा। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24420-24400 पर मजबूत सपोर्ट। जहां तक ​​डेरिवेटिव डेटा का सवाल है तो 24600 कॉल में तेज शॉर्ट कवरिंग देखी गई और 24500-24400 स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखी गई। निफ्टी वीकली पीसीआर में 0.70 से 1.04 तक सुधार देखा गया। ये तेजी की भावना संकेत है। कुल मिलाकर उम्मीद है कि आज की तेजी आगे भी जारी रहेगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार ने आज दिन के निचले स्तर से तेजी से वापसी की और इंडेक्स हैवीवेट्स के लीडरशिप में कंसोलीडेशन जोन से बाहर निकल गया। खाने-पीने की चीजों की महंगाई में धीरे-धीरे आ रही कमी और FMCG कंपनियों द्वारा मूल्य वृद्धि के साथ-साथ वैल्यूएशन में हाल में आए करेक्शन ने इस सेक्टर को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की। वर्तमान में,बाजार को त्योहारी सीजन और साल के अंत की छुट्टियों के कारण उपभोक्ता खर्च में सुधार की उम्मीद है,जिससे सेंटिमेंट सुधर रहा है। इसके अलावा,अमेरिकी खर्च में बढ़त की उम्मीद आईटी सेक्टर को सपोर्ट कर रही है।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार अपनी कमजोर शुरुआत से तेजी से उबरे और इंट्रा-डे ट्रेड में बढ़त हासिल की। महंगाई में नरमी और आईआईपी के आंकड़ों में मजबूती ने निवेशकों को बैंकिंग,आईटी और टेलीकाॉम शेयरों में वैल्यू बाइंग के लिए प्रोत्साहित किया।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top