Markets

ICICI Merchant Services में ICICI Bank बेचेगा 19% हिस्सेदारी, ₹190 करोड़ तक का रह सकता है सौदा

ICICI Merchant Services में ICICI Bank बेचेगा 19% हिस्सेदारी, ₹190 करोड़ तक का रह सकता है सौदा

ICICI Bank ने ICICI मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। बैंक के बोर्ड की 13 दिसंबर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। ICICI मर्चेंट सर्विसेज, ICICI Bank की एसोसिएट कंपनी है। हिस्सेदारी बिक्री से बैंक को 1.60-1.90 अरब रुपये मिलने की उम्मीद है। बिक्री First Data Holdings 1 (Netherlands) BV को की जाएगी। यह इलेक्ट्रॉनिक ​कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज के मामले में एक ग्लोबल कंपनी है।

बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अभी इस प्रस्ताव पर जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। यह हिस्सेदारी बिक्री 30 जून 2025 तक हो जाएगी। ICICI मर्चेंट सर्विसेज का वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4.75 अरब रुपये रहा। कंपनी की नेटवर्थ 31 मार्च 2024 तक 6.45 अरब रुपये थी।

13 दिसंबर को ICICI Bank के शेयर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और यह 1345.10 रुपये पर पहुंच गया। बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top