Markets

₹5,600 तक जा सकता है यह डिफेंस शेयर, सरकार से ₹136 करोड़ का मिला ऑर्डर, 4.25% उछला भाव

₹5,600 तक जा सकता है यह डिफेंस शेयर, सरकार से ₹136 करोड़ का मिला ऑर्डर, 4.25% उछला भाव

BEML share price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयर आज 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.25 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे रक्षा मंत्रालय से 136 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 8×8 के लिए दिया गया है, जो भारत के बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम (BFSS) प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होगा। इस प्रोजेक्ट से भारत की रक्षा क्षमताएं और मजबूत होंगी और यह आत्मनिर्भर भारत की सरकार की लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

BEML के आधुनिक फैसिलिटीज सेंटर बने इन वाहनों को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम, हाई-पावर एयर-कूल्ड इंजन, सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और बैकबोन ट्यूब चेसिस डिजाइन जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

HMV 8×8 वाहन -20°C से +55°C तक के तापमान और 5,000 मीटर तक की ऊंचाई पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका मॉड्यूलर आर्किटेक्चर इसे तमाम सुपर-स्ट्रक्चर्स के साथ बिना किसी खास बदलाव के सहजता से इंटीग्रेट करने की क्षमता देता है।

 

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शंतनु रॉय ने इस मौके पर, “यह कॉन्ट्रैक्ट, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में इनोवेशन और आत्मनिर्भरता के प्रति BEML की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। HMV 8×8 वाहन हमारी इंजीनियरिंग क्षमता और सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक सॉल्यूशंस मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत हैं।”

दोपहर 2 बजे के करीब, BEML के शेयर एनएसई पर 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 4,475 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 57 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 82 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 18,650 करोड़ रुपये है।

निर्मल बैंग ने BEML को दिया ₹5,600 का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग की मानें तो, BEML के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने हालिया एक रिपोर्ट में BEML के शेयरों को 5,600 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी आने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top