Uncategorized

Stock Market News: आज खुलेंगे 3 नए IPO, बाजार में इन ट्रिगर्स पर रहेगा फोकस

Stock Market News: आज खुलेंगे 3 नए IPO, बाजार में इन ट्रिगर्स पर रहेगा फोकस

Last Updated on December 11, 2024 8:15, AM by Pawan

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (11 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. बाजार में दो दिनों से सुस्ती दिखाई दे रही है. दो दिन लगातार लाल निशान में बंद होने के बाद बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. आज भी लगभग वही ट्रिगर्स हैं. अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली जारी है. नैस्डैक लगातार 7वें दिन लाइफ हाई छूकर 50 अंक गिरा तो डाओ लगातार चौथे दिन फिसलकर 150 अंक नीचे बंद हुआ. GIFT निफ्टी 24675 के पास सपाट दिखा. आज आने वाले नवंबर CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. एशियाई बाजारों में अहम इंडेक्स निक्केई 50 अंक नीचे था. वैसे कल एक अच्छी बात रही कि कैश मार्केट में FIIs और घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी आती दिखी.

आज से Vishal Mega Mart का 8000 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा. 100 परसेंट ऑफर फॉर सेल वाले इस इश्यू का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपए रखा गया है. आज से Sai Life Sciences और One Mobikwik Systems के IPO भी खुलेंगे. Sai Life Sciences का प्राइस बैंड 522 से 549 रुपए तो One Mobikwik का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए है.
Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top