Last Updated on December 11, 2024 8:51, AM by Pawan
Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर से खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने कई ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 78 रुपये प्रति शेयर की दर से 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है।
एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, जेपी मॉर्गन, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, नोमुरा, ब्लैकरॉक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, श्रोडर इंटरनेशनल सिलेक्शन फंड, HSBC ग्लोबल, TIMF होल्डिंग्स, CLSA ग्लोबल और प्रूडेंशियल हांगकांग शामिल हैं।
SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, फ्रैंकलिन, मिराए एसेट, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, केनरा रोबेको एमएफ, इनवेस्को, टाटा एमएफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बजाज होल्डिंग्स, UTI एमएफ, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस जैसे डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी एंकर बुक एलोकेशन में शेयर मिले।
विशाल मेगा मार्ट के मुताबिक, एंकर निवेशकों को एलोकेट किए गए कुल 30.76 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 16.41 करोड़ इक्विटी शेयर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 44 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया था।”
प्राइस बैंड और लिस्टिंग
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 13 दिसंबर को होगी। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।
क्या लगाना चाहिए पैसा
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने विशाल मेगा मार्ट के IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट, मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले भारत के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। कंपनी कंज्यूमर्स की आकांक्षाओं और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने खुद के ब्रांड और थर्ड पार्टी ब्रांड के पोर्टफोलियो के माध्यम से मर्चेंडाइज की एक डायवर्स रेंज तैयार करती है। 645 विशाल मेगा मार्ट स्टोर (30 सितंबर, 2024 तक), विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के नेटवर्क के माध्यम से कंपनी 3 प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी- अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज और एफएमसीजी में प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। 31 मार्च, 2024 तक के रिटेल स्पेस के बेसिस पर कंपनी को भारत के 3 प्रमुख ऑफलाइन-फर्स्ट डायवर्सिफाइड रिटेलर्स में स्थान दिया गया था।
विशाल मेगा मार्ट वित्त वर्ष 2021 और 2024 के बीच शुद्ध मुनाफे के आधार पर भारत में सबसे तेजी से बढ़ता अग्रणी ऑफलाइन-फर्स्ट डायवर्सिफाइड रिटेलर भी है। कंपनी मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले भारत को टारगेट करती है। आनंद राठी ने कहा कि हमारा मानना है कि IPO की कीमत उचित है और हम IPO के लिए “सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म” रेटिंग देते हैं।
कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज LLP और केदारा कैपिटल फंड II LLP हैं। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज एलएलपी के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
