Uncategorized

SEBI ने लौटाए M&B Engineering के ड्राफ्ट पेपर्स, 653 करोड़ रुपये था IPO का इश्यू साइज

SEBI ने लौटाए M&B Engineering के ड्राफ्ट पेपर्स, 653 करोड़ रुपये था IPO का इश्यू साइज

Last Updated on December 11, 2024 7:57, AM by Pawan

M&B Engineering Share: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एमएंडबी इंजीनियरिंग का ड्राफ्ट पेपर लौटा दिया है। सेबी ने आज 10 दिसंबर को यह जानकारी दी। प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग प्रोवाइड करने वाली यह कंपनी आईपीओ के जरिए 653 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी। कंपनी ने 25 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। हालांकि, सेबी द्वारा ड्राफ्ट पेपर लौटाए जाने के बाद अब कंपनी फिलहाल अपना आईपीओ नहीं ला पाएगी।

एमएंडबी इंजीनियरिंग के आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने थे। वहीं, इसमें प्रमोटरों द्वारा 328 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी था। इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स थे।

गुजरात स्थित कंपनी का दावा है कि वह वित्त वर्ष 2024 में 75 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में सेल्फ-सपोर्टेड स्टील रूफिंग सॉल्यूशन की मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन के लिए रेवेन्यू के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है।

 

इसका बिजनेस दो सेगमेंट में है – फेनिक्स डिवीजन पीईबी और कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चरल स्टील कंपोनेंट के लिए सॉल्यूशन प्रदान करती है। इसके अलावा, प्रोफ्लेक्स डिवीजन सेल्फ-सपोर्टेड स्टील रूफिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

इस बीच, सेबी ने दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की DAM कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। आईपीओ में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, आरबीएल बैंक और ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता द्वारा 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है। हालांकि, सितंबर से ही सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये के आईपीओ को रोक रखा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top