Markets

Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में भी बना तगड़ा पैसा, इन शेयरों में रही तेज हलचल

Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में भी बना तगड़ा पैसा, इन शेयरों में रही तेज हलचल

Last Updated on December 10, 2024 19:01, PM by Pawan

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की सुस्ती आज भी जारी रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि सेक्टरवाइज बात करें तो कुछ सेक्टर में अच्छी हलचल दिखी। इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और विप्रो के दम पर निफ्टी आईटी 45,377.75 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया। दिन के आखिरी में सेंसेक्स आज महज 1.59 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 81,510.05 और निफ्टी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ है। सुस्त मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

Tata Motors। मौजूदा भाव: ₹800

टाटा मोटर्स की कारें जनवरी से 3% तक बढ़ेंगी। इसके चलते शेयर 1.45 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में 810.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।

Metropolis Healthcare। मौजूदा भाव: ₹2225.00

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर दिल्ली एनसीआर में स्थित कोर डायग्नोस्टिक्स को ₹246.8 करोड़ में खरीद रही है जिसके चलते इंट्रा-डे में शेयर 2.88 फीसदी उछलकर 2250 रुपये पर पहुंच गए थे। अब सौदे की बात करें तो यह अधिग्रहण 60 दिनों के भीतर पूरा होने की संभावना है। इस खरीदारी के जरिए मेट्रोपोलिस की एडवांस्ड कैंसर टेस्टिंग में क्षमता बढ़ेगी।

ITI । मौजूदा भाव: ₹389.25

बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी के चलते टेलीकॉम प्रोडक्ट्स बनाने वाली आईटीआई के शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछलकर 403.75 रुपये पर पहुंच गया था।

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹543.55

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्विगी की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर सुस्त मार्केट में भी उछल गए। इंट्रा-डे में यह बीएसई पर 5.63 फीसदी उछलकर 567.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। सीएलएसए ने इसका टारगेट प्राइस 708 रुपये पर फिक्स किया है।

Nippon Life AMC । मौजूदा भाव: ₹805.75

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान पर निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 10.70 फीसदी उछलकर 813.00 रुपये पर पहुंच गए। मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये पर फिक्स किया है।

Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3136.50

1गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के नए ऑर्डर पर जारी वारी एनर्जीज के शेयरों की तेजी आज लगातार पांचवे दिन भी जारी रही। इंट्रा-डे में यह 7.18 फीसदी उछलकर 3184.95 रुपये पर पहुंच गया था। इसे जो ऑर्डर मिला है, उसमें डिलीवरी इस वित्त वर्ष 2025 और अगले वित्त वर्ष 2026 में करनी है।

CEAT। मौजूदा भाव: ₹3221.45

एक कारोबारी दिन पहले 10 फीसदी की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते सीट के शेयर इंट्रा-डे में 6.30 फीसदी फिसलकर 3190.10 रुपये पर आ गए थे। इसके शेयरों में जो तेजी आई थी, वह वैश्विक टायर कंपनी मिशलिन के ‘ऑफ-हाईवे टायर्स’ (OHT) ब्रांड कैमसो को अधिग्रहित करने के फैसले पर आई थी। यह सौदा करीब 1,900 करोड़ रुपये का है; जिसमें ब्रांड, श्रीलंका में दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज और हाई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और ट्रैकिंग बिजनेस शामिल हैं।

LIC। मौजूदा भाव: ₹948.40

नवंबर महीने में प्रीमियम में सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट के चलते एलआईसी के शेयर टूट गए। इंट्रा-डे में इसके शेयर 4.16 फीसदी फिसलकर 945.40 रुपये पर आ गए।

CE Info Systems। मौजूदा भाव: ₹1817.00

मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयरों की चार दिनों में 23 फीसदी की तेजी के चलते मुनाफावसूली हुई है। इंट्रा-डे में यह 6.38 फीसदी टूटकर 1788.00 रुपये तक आ गया था।

HEG । मौजूदा भाव: ₹574.70

पिछले हफ्ते 14 फीसदी की तेजी के बाद एचईजी के शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इलेक्ट्रोड बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार एचईजी के शेयर इंट्रा-डे में 5.35 फीसदी फिसलकर 566.55 रुपये तक आ गए थे।

(सभी भाव बीएसई पर)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top