Last Updated on December 11, 2024 7:35, AM by Pawan
Dealing Room Check: – शेयर मार्केट में आज IT, रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। LTIM, विप्रो और इंफोसिस में 2 से 3% की खरीदारी देखने को मिली। वहीं कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑटो में आज हल्का दबाव नजर आया। IGL ने एक पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया। ये फैसला कंपनी के बोर्ड ने किया। ऐसा फैसला आने के बाद शेयर में करीब दो परसेंट की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक PMS फंड्स की शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4680-4700 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स का कहना है कि शेयर में कैश सेगमेंट से खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। FII की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 172-175 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
