Last Updated on December 9, 2024 21:26, PM by Pawan
Bonus Issue & Dividend: थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 9 दिसंबर को करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.86 फीसदी की बढ़त के साथ 1.94 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी जल्द ही बोनस इश्यू और डिविडेंड की घोषणा कर सकती है, जिसके लिए बोर्ड की बैठक 16 दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसके अलावा, कंपनी ने AI-पॉवर्ड OTT प्लेटफॉर्म ThinkStream के लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। कंपनी का मार्केट कैप 91.97 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने कहा कि नया OTT प्लेटफॉर्म इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके साथ ही इसमें एक्सक्लुसिव और हाई-क्वालिटी वाले कंटेंट प्रोवाइड किए जाएंगे, जो डायवर्स ग्लोबल ऑडियंस के लिए होगा। इस लॉन्च के साथ थिंकिंक पिक्चर्स का लक्ष्य खुद को बढ़ते ओटीटी मार्केट में स्थापित करना है।
16 दिसंबर को इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
कंपनी ने 5 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह आगामी बैठक में तीन अहम प्रस्तावों पर चर्चा करने जा रही है। इसमें 1:2 बोनस इश्यू, 100% डिविडेंड और हॉलीवुड सिनेमैटिक यूनिवर्स जॉनर में विस्तार शामिल है। अगर बोनस इश्यू को मंजूरी मिलती है तो शेयरधारकों को हर शेयर के बदले दो फ्री शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मकसद लिक्विडिटी को बढ़ाना और निवेशकों को आकर्षित करना है।
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “बोर्ड इक्विटी शेयरों पर 100% डिविडेंड घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अपने शेयरधारकों को मूल्य लौटाने की इसके कमिटमेंट को दिखाता करता है।” इसके साथ ही कंपनी डेडिकेटेड सिनेमैटिक यूनिवर्स जॉनर में प्रवेश करके हॉलीवुड में अपना विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
