Markets

Paytm के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, जापान की PayPay में SAR बिक्री की खबर ने बढ़ाई खरीद

Paytm के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, जापान की PayPay में SAR बिक्री की खबर ने बढ़ाई खरीद

Last Updated on December 9, 2024 13:49, PM by Pawan

Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 9 दिसंबर को 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी ने शनिवार, 7 दिसंबर को बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (Paytm Singapore), जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स (SAR) बेच रही है। वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, One97 Communications के पूर्ण मालिकाना हक वाली सिंगापुर स्थित यूनिट है। Paytm ने बताया कि SAR, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 को 2,364 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे।

इस अपडेट के बाद पेटीएम का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को सुबह बढ़त के साथ 996 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत चढ़ा और 1007 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 158 प्रतिशत चढ़ चुकी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 9 प्रतिशत उछला है।

SAR बेचने को 6 दिसंबर को मिली मंजूरी

6 दिसंबर को क्लैरिफिकेशन में Paytm ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर की मीटिंग में SAR बिक्री को मंजूरी दी और इस बारे में पेटीएम को सूचित किया। कंपनी ने यह भी कहा कि इस लेन-देन से उसका कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस पेटीएम सिंगापुर को हासिल होने वाले अमाउंट की सीमा तक बढ़ जाएगा।

पेपे जापान में क्यूआर कोड पेमेंट सर्विसेज के मामले में एक जानीमानी कंपनी है। इसके 5.5 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम और पेटीएम सिंगापुर ने पेपे को टेक्नोलॉजी सर्विसेज देने के लिए पेपे, सॉफ्टबैंक कॉर्प, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया था। इन सर्विसेज के बदले में पेटीएम सिंगापुर ने सितंबर 2020 में SAR हासिल किए थे। इसके तहत पेपे में 1,59,012 शेयर या 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सकती थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top