Markets

Gurmeet Chadha Big Bold Stock: FII की खरीदारी से सुधरा बाजार का मूड, आगे इन शेयरों में बनेगा पैसा

Gurmeet Chadha Big Bold Stock: FII की खरीदारी से सुधरा बाजार का मूड, आगे इन शेयरों में बनेगा पैसा

Last Updated on December 7, 2024 14:42, PM by Pawan

Gurmeet Chadha Big Bold Stock: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि एफआईआई की खरीदारी से बाजार का मूड सुधरा है। डॉलर इंडेक्स में दबाव, यूएस की बॉन्ड यील्ड में गिरावट जैसे फैक्टर इमर्जिंग मार्केट के लिए पॉजिटिव है। वहीं आरबीआई ने भी संतुलित पॉलिसी पेश की है। उन्होंने आगे कहा कि जीडीपी में भी आगे रिकवरी दिख सकती है। हालांकि आनेवाले अर्निंग सीजन पर बाजार की नजर बनी है। आनेवाले साल स्टॉक्स पिकिंग वाला साल होने वाला है।

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 25 फीसदी के मूव आने के बाद भी अभी भी मुझे स्टॉक अंडरपरफ़ॉर्म स्टॉक है। कमजोर बाजार में भी बैंक ने उछाल दिखाया जो काफी सकारात्मक है। बैंक की ग्रॉस सेल्स एनर्जी बैंक के डिपॉजिट ग्रोथ, क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यों में देखने को मिल रही है। बैंक में री-रेटिंग की संभावनाएं बनी हुई है। मौजूदा स्तर से स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है।

जोमैटो में ओवरवेट नजरिया

 

गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि जौमेटो का हमारा पोर्टफोलियो में 3.5 फीसदी तक का वेटेज है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर क्विक कॉमर्स अच्छा प्लेयर बनने वाला है। क्विक कॉमर्स में कंपनियों में जोमैटो बेहतर नजर आ रहा है। जौमेटो में ओवरवेट नजरिया बना हुआ है। वहीं स्विंगी भी हमें पसंद है। QSR स्पेस आगे अच्छा करता नजर आएगा। हमारे पोर्टफोलियो में वेस्टलाइफ फूड है।

टीवीएस मोटर्स का शेयर पसंद

ऑटो पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स जैसे कंपनियां इस सेगमेंट की बड़ी प्लेयर है। इन कंपनियों के पास कैश फ्लो अच्छा है। रूरल रिवकरी के चलते आगे बड़े प्लेयर्स अच्छा करते नजर आ सकते है। हमें टीवीएस मोटर्स का शेयर पसंद है।

डिफेंस शेयरों में ये स्टॉक हैं पसंद

डिफेंस शेयरों में सोलार इंडस्ट्रीज का शेयर काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि डिफेंस में आईपी और टेक लेड कंपनियों में मौके ज्यादा है। इस सेक्टर में जेन टेक्नोलॉजी , एचएएल, भारत इलेक्ट्रोनिक हमारी पसंदीदा शेयर है।

 

(डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top