Uncategorized

CEAT ने Camso का ऑफ-हाइवे टायर और ट्रैक बिजनेस 22.5 करोड़ डॉलर में खरीदा

CEAT ने Camso का ऑफ-हाइवे टायर और ट्रैक बिजनेस 22.5 करोड़ डॉलर में खरीदा

Last Updated on December 6, 2024 22:33, PM by Pawan

आरपीजी ग्रुप की कंपनी सिएट (CEAT) ने ग्लोबल टायर कंपनी मिशेलिन (Michelin) के साथ अहम समझौता किया है। इसके तहत सिएट, ग्लोबल टायर कंपनी से कैमसो (Camso) ब्रांड का ऑफ-हाइवे टायर और ट्रैक बिजनेस खरीदेगी। यह डील कैश में हुई है और इसकी वैल्यू 22.5 करोड़ डॉलर है। इस ट्रांजैक्शन में कैमसो का ग्लोबल मालिकाना हक और दो स्टेट ऑफ द आर्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शामिल होंगे।

कैमसो कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टायर और ट्रैक में प्रीमियम ब्रांड है और यूरोपियन यूनियन और नॉर्थ अमेरिका में इसकी मजबूत पहुंच है। समझौते के तहत 3 साल के लाइसेंस पीरियड के बाद कैमसो ब्रांड की तमाम कैटेगरी को स्थायी रूप से सिएट को सौंप दिया जाएगा। इससे हाई मार्जिन वाले ऑफ-हाइवे टायर्स (OHT) और ट्रैक सेगमेंट्स में सिएट के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार होगा, जिनमें एग्रीकल्चर टायर और ट्रैक, हार्वेस्टर टायर और ट्रैक, पावर स्पोर्ट्स ट्रैक, मटीरियल हैंडलिंग टायर आदि शामिल हैं।

सिएट ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘यह अधिग्रहण हाई मार्जिन ऑफ हाइवे ट्रैक सेगमेंट में ग्लोबल खिलाड़ी बनने की दिशा में सिएट के लिए अहम पड़ाव है। सिएट पिछले दशक में अपना ऑफ हाइवे ट्रैक सेगमेंट बिजनेस बढ़ाने पर फोकस करता रहा है, जिसमें अब 900 से ज्यादा प्रोडक्ट ऑफर हैं और इसके दायरे में एग्रीकल्चर रेंज की तकरीबन 84 पर्सेंट जरूरतें हैं।’

जिन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का अधिग्रहण किया जा रहा है, वे श्रीलंका में मौजूद हैं। अधिग्रहण के बारे में सिएट के एमडी और सीईओ अर्णब बनर्जी ने बताया, ‘ कैमसो ब्रांड सिएट के ऑफ-हाइवे टायर बिजनेस की ग्रोथ स्ट्रैटेजी के लिए पूरी तरह से फिट है और इस तरह हमारी मार्जिन प्रोफाइल में भी सुधार होगा। इस अधिग्रहण से हमें प्रीमियम कस्टमर हासिल करने और हाई-क्वॉलिटी ब्रांड व क्वॉलिफाइड वर्कफोर्स की पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top