Uncategorized

पेटीएम का शेयर 52-वीक हाई पर पहुंचा: 2% की तेजी के साथ ₹975.35 पर बंद, जापान की PayPay में ₹2,117 करोड़ की हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी

पेटीएम का शेयर 52-वीक हाई पर पहुंचा:  2% की तेजी के साथ ₹975.35 पर बंद, जापान की PayPay में ₹2,117 करोड़ की हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी

Last Updated on December 6, 2024 18:42, PM by Pawan

 

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम की पैरेंट कंपनी) के शेयरों में शुक्रवार को 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 2.04% की तेजी के साथ 975.35 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर अपने एक साल यानी 52-वीक हाई 990.90 रुपए पर पहुंचा।

 

बीते पांच दिन में कंपनी के शेयर में 7.71% की तेजी रही। पिछले एक महीने में शेयर 22.27% और छह महीने में 181.36% चढ़ा है। वहीं बीते एक साल में इसमें 20% की तेजी है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 51% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 62.19 हजार करोड़ रुपए है।

आज शेयर की कीमत में यह उछाल तब आया जब यह खबर आई कि डोमेस्टिक फिनटेक कंपनी जापान की PayPay में अपनी हिस्सेदारी 250 मिलियन डॉलर यानी 2,117 करोड़ रुपए में सॉफ्टबैंक को बेच सकती है। BSE और NSE ने इस रिपोर्ट पर पेटीएम से क्लेरिफिकेशन मांगा है। BSE फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि एक्सचेंज को जवाब का इंतजार है।

पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने की मंजूरी मिली

पिछले महीने पेटीएम को NPCI ने नए UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी थी। इस साल की शुरुआत में, RBI ने पेटीएम ऐप पर नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। नियमों का पालन नहीं करने पर ये रोक लगी थी।

पेटीएम की UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पावर्ड थी और RBI की कार्रवाई के बाद, कंपनी को UPI सर्विस जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ी थी।

  • पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है।
  • इसका एक एसोसिएट बैंक भी है, पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए पेटीएम ऐप पर सर्विसेज मिलती है।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक में One97 कम्युनिकेशंस की 49% हिस्सेदारी है।

विजय शेखर शर्मा ने प्रतिबंध हटाने की मांग की थी

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 1 अगस्त को NPCI से इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी। NPCI की मंजूरी से पेटीएम को अपना यूजर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पेटीएम को दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा।

मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने 22 अक्टूबर को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए थे।

सालाना अधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 34% घटा

Q2FY25 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 34% घटकर ₹2,519 करोड़ से ₹1,660 करोड़ रह गया।

मूवी टिकटिंग बिजनेस बेचने से मिले 1,345 करोड़ रुपए

पेटीएम ने बीते दिनों अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेच दिया था। इससे मिले 1,345 करोड़ रुपए के कारण ही पेटीएम को 930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।

कैश ट्रांजैक्शन को 21 अगस्त (बुधवार) को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने मंजूरी दी थी। इसे बेचकर पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है।

2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top