Uncategorized

1 महीने में अच्छा मुनाफा बना सकता है ये Midcap Stock, एक्सपर्ट बुलिश; नोट करें TGT, SL – this midcap stock can make good profit in 1 month experts note bullish tgt sl – बिज़नेस स्टैंडर्ड

1 महीने में अच्छा मुनाफा बना सकता है ये Midcap Stock, एक्सपर्ट बुलिश; नोट करें TGT, SL – this midcap stock can make good profit in 1 month experts note bullish tgt sl – बिज़नेस स्टैंडर्ड

 

Stock to Buy: शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच टे​​क्निकल चार्ट पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग ने सीजीपावर (CG Power) में बुलिश ट्रेंड को देखते हुए ‘बाय ऑन डिप’ (Buy on Dip) स्ट्रैटजी के साथ शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। गुरुवार को शेयर 770 के रेंज में कारोबार करता नजर आया।

च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया के मुताबि​क, हाल ही में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने से सीजी पावर से राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट किया है। इससे मजबूत खरीदारी का रुझान बना है और इसमें आगे और तेजी आ सकती है। वीकली चार्ट पर शेयर शेयर हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है, जोकि बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है।

CG Power: नोट करें TGT, SL

एक्सपर्ट ने सीजी पावर पर 844.5 रुपये का टारगेट दिया है। इसमें इमीडिएट सपोर्ट 750 रुपये है। इससे यह शेयर गिरावट में खरीदारी के लिए बेहतर कैडिंडेट बनता है। रिस्क को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए 729 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलना है।

टे​क्निकल आधार पर देखें तो शेयर अपने क्रिटिकल EMA (20, 50, 100, और 200-day EMAs) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस तरह शेयर को अपट्रेंड सपोर्ट मिल रहा और आगे अपसाइड मोमेंट बनने की संभावना है। इसके अलावा, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58 पर है। यह तेजी के मोमेंटम और जबरदस्त खरीदारी रुझान को दर्शा रहा है।

गुरुवार के कारोबार में सीजी पावर 2.47 फीसदी बढ़कर 770 पर सेटल हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 778.85 का हाई और 755 का लो बनाया। बुधवार को शेयर 752 पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top