Last Updated on December 5, 2024 10:46, AM by Pawan
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (5 दिसंबर) को अच्छे संकेत आ रहे हैं. ये हफ्ता अभी तक रिकवरी वाला रहा है. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. देखना होगा कि आज ये रिकवरी जारी रहती है या नहीं. ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी है. कल अमेरिका में डाओ, नैस्डैक और S&P ने नए रिकॉर्ड बनाए. डाओ 300 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 45,000 के ऊपर हुआ बंद तो नैस्डैक में 250 अंकों की बड़ी तेजी आई. वैसे, सुबह GIFT निफ्टी करीब 50 अंक गिरकर 24525 के पास था तो डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई में 200 अंकों की मजबूती आई थी.
आज कुछ खास शेयर रहेंगे फोकस में
Indus Towers में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. Vodafone PLC 343 से 358 रुपए के भाव पर 3 परसेंट हिस्सा बेचेगी. Voda Idea की प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. 9 दिसंबर को बोर्ड बैठक में फैसला होगा. IGL का बोर्ड 10 दिसंबर को बोनस शेयर पर फैसला लेगा. Bharat Forge का QIP खुल रहा है. फ्लोर प्राइस करीब 1323 रुपए तय हुआ है. PG Electroplast का QIP भी कल खुला था. फ्लोर प्राइस करीब 705 रुपए है. Hero MotoCorp ने VIDA V2 सीरीज में 3 नए स्कूटर किए लॉन्च किए हैं. कीमत 96,000 से लेकर 1 लाख 35 हजार तक है तो आज इस स्टॉक पर भी नजर रहेगी.
