Markets

Gainers & Losers: Zomato समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, उठा-पटक के बीच यहां बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: Zomato समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, उठा-पटक के बीच यहां बना तगड़ा पैसा

Last Updated on December 4, 2024 23:14, PM by Pawan

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट मे आज काफी उठा-पटक रही। बैंकिंग और रियल्टी शेयरों ने मार्केट को काफी ऊपर ले जाने की कोशिश की लेकिन ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम और ऑटो स्टॉक्स की बिकवाली ने इस पर दबाव बनाया। इस रस्साकसी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की अधिकतर तेजी हवा हो गई। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 110.58 प्वाइंट्स यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 और निफ्टी 0.04% यानी 10.30 प्वाइंट्स के मामूली उछाल के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस उठा-पटक में कई शेयरों ने सर्किट छुआ और कई में तेज उतार-चढ़ाव रहा, उनमें से कुछ की डिटेल्स नीचे दी जा रही है, वजह के साथ।

Gainers & Losers: अधिक उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स

Steelman Telecom | मौजूदा भाव: ₹155

रिलायंस प्रोजेक्ट्स और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (जियो) से 147 करोड़ रुपये का एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिलने पर स्टीलमैन टेलीकॉम के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

PB Fintech | मौजूदा भाव: ₹1,995

पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के बोर्ड ने इसे हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट के लिए एक सब्सिडियरी बनाने की मंजूरी दी तो शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए।

Wonderla Holidays | मौजूदा भाव: ₹883

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) खुलने पर वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए।

RattanIndia Enterprises | मौजूदा भाव: ₹72

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी रिवोल्ट मोटर्स की नवंबर में मजबूत सेल्स आंकड़ों पर शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। रिवोल्ट मोटर्स के गाड़ियों की बिक्री में नवंबर में सालाना आधार पर 197 फीसदी उछलकर 1,994 यूनिट्स पर पहुंच गई। अक्टूबर में बेची गई 952 यूनिट्स की तुलना में नवंबर में वाहन बिक्री में दो गुना से अधिक वृद्धि हुई।

Honasa Consumer | मौजूदा भाव: ₹278

को-फाउंडर और CEO वरुण अलघ ने होनासा कंज्यूमर के 4.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदे तो यह 6 फीसदी से अधिक उछल गया। इस खरीदारी के साथ अलघ की कंपनी में हिस्सेदारी 31.88 प्रतिशत से बढ़कर 31.93 प्रतिशत हो गई।

Bajaj Auto | मौजूदा भाव: ₹9,000

बजाज ऑटो ने अपनी फ्रीडम 125 (दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल) की कीमतों में लॉन्च करने के सिर्फ पांच महीने बाद ही कटौती की तो शेयर 2 फीसदी टूट गए। ब्रोकरेज फर्म UBS सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी ने फ्रीडम 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये और मिड-लेवल वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है, जबकि दीपावली के बाद कुछ पल्सर वेरिएंट्स की कीमतें भी घटाई गई हैं।

Oberoi Realty | मौजूदा भाव: ₹2,168

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ओबेरॉय रियल्टी को खरीदारी की रेटिंग दी और मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 21 फीसदी से अधिक तेजी का अनुमान लगाया तो आज इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए और 2,176.55 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Zomato | मौजूदा भाव: ₹286

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जोमैटो की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया। इसके चलते जोमैटो के शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए।

Reliance Power | मौजूदा भाव: ₹41

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने रिलायंस पावर के खिलाफ जारी की गई प्रतिबंध नोटिस को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है और अब यह और इसकी सहायक कंपनियां (रिलायंस NU BESS को छोड़कर) सेकी के सभी टेंडर्स में हिस्सा ले सकेंगी। इसके चलते रिलायंस पावर के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

EPACK Durable | मौजूदा भाव: ₹439 

स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इंवेस्टिगेशन ब्रांच (SIIB) ने 2 दिसंबर को राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित ईपैक ड्यूरबल के मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में तलाशी ली। हालांकि जांच एक ही दिन में पूरी हो गई और कोई दस्तावेज या सामान जब्त नहीं हुआ लेकिन घबराहट के चलते शेयरों में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top