Markets

Va Tech Wabag: सिर्फ तीन साल में इस स्टॉक ने पैसे को 5 गुना कर दिया, क्या आप करेंगे इनवेस्ट?

Va Tech Wabag: सिर्फ तीन साल में इस स्टॉक ने पैसे को 5 गुना कर दिया, क्या आप करेंगे इनवेस्ट?

Last Updated on December 4, 2024 23:12, PM by Pawan

वा टेक वाबैग का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। कंपनी ग्रोथ के लिए ज्यादा मार्जिन वाले इंडस्ट्रियल और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है। इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही कंपनी के लिए और बेहतर रहने की उम्मीद है। इस दौरान मार्जिन और एग्जिक्यूशन दोनों में इम्प्रूवमेंट दिख सकता है। वा टेक वाबैग का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,695 करोड़ रुपये है। यह चेन्नई की कंपनी है, जो वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित सेवाएं देती है। इसकी मौजूदगी दुनिया के कई हिस्सों में है।

कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 700 करोड़ रुपये

Va Tech Wabag का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 700 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 5.3 फीसदी ग्रोथ है। इस ग्रोथ में एक्सपोर्ट रेवेन्यू का बड़ा हाथ है। एक्सपोर्ट से कंपनी का रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे घरेलू मार्केट से रेवेन्यू में आई गिरावट की काफी हद तक भरपाई हो गई। प्रोजेक्ट्स में देरी और चुनावों की वजह से कंपनी के घरेलू रेवेन्यू में गिरावट आई।

 

पहली छमाही में 4,600 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर

सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 94 करोड़ रुपये पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 42 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 13.4 फीसदी पहुंच गया। कंपनी का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 27.8 फीसदी बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को खर्च में कमी और हाई वैल्यू प्रोजेक्ट्स से काफी मदद मिली। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को 4,600 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें सऊदी अरब का 2,700 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शामिल है।

FY25 के अंत तक ऑर्डरबुक 16,000 करोड़ पहुंच जाने की उम्मीद

वा टेक वाबैग के मैनेजमेंट को FY25 की दूसरी छमाही में करीब 2,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू की उम्मीद है। इसमें एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट और हाई वैल्यू कॉन्ट्रैक्ट्स का बड़ा हाथ होगा। कंपनी को FY25 के अंत तक ऑर्डरबुक 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो जाने की उम्मीद है। इसमें 3,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मिलेंगे। कंपनी ज्यादा मार्जिन वाले इंडस्ट्रियल और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है। इससे ओवरऑल मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 3-5 साल में रेवेन्यू की CAGR 15 फीसदी रह सकती है।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Va Tech Wabag के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इसके बावजूद यह स्टॉक अट्रैक्टिव दिख रहा है। करीब तीन साल पहले इस स्टॉक की कीमत करीब 200 रुपये थी। तब से यह लगातार चढ़ा है। इसकी कीमत 1,860 रुपये पहुंच गई है। इसमें FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 28 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक को देखते हुए यह ज्यादा नहीं है। लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से यह स्टॉक अट्रैक्टिव दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top