Last Updated on December 2, 2024 19:11, PM by Pawan
Share Market Today: शेयर बाजार आज 2 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। हालांकि दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआत लाल निशान में की। हालांकि अंत में सेंसेक्स अपने दिन के निचले स्तर से करीब 1,000 अंक उछलकर बंद हुआ। निफ्टी भी बढ़कर 24,274 पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 फीसदी की छलांग लगाकर 80,248.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 142.90 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 24,274.00 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹3.04 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 दिसंबर को बढ़कर 449.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 29 नवंबर को 446.68 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में 3.93 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और टाइटन (Titan) के शेयर 1.73 फीसदी से लेकर 2.47 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.49 फीसदी से 0.67% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,509 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,237 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,509 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,546 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 182 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 246 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 27 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।