Last Updated on December 2, 2024 13:23, PM by Pawan
Ola Electric Mobility Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में 2 दिसंबर को दिलचस्प उतारचढ़ाव देखने को मिला। शेयर ने पहले 7 प्रतिशत की गिरावट और फिर 5 प्रतिशत की तेजी देखी। गिरावट की वजह नवंबर में कंपनी की सेल्स में आई कमी बताई जा रही है। वाहन पोर्टल डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट रहे।
सेल्स में कमी के बावजूद कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है। सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के बाद 23.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ TVS और 22.59 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Bajaj Auto है।
81.25 रुपये के लो तक चला गया था Ola Electric शेयर
2 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत लुढ़ककर 81.25 रुपये के लो तक गया। इसके बाद शेयर ने पलटी मारी। धड़ाधड़ खरीद होने लगी, जिससे शेयर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत चढ़कर 91.88 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 40000 करोड़ रुपये हो चुका है। शेयर एक सप्ताह में 20 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इस साल अब तक कितने व्हीकल्स बेचे
साल 2024 में अब तक ओला इलेक्ट्रिक ने 392,176 व्हीकल्स की बिक्री की है। नवंबर महीने में पूरे EV मार्केट ने व्हीकल्स रजिस्ट्रेशंस में अक्टूबर के मुकाबले 18 प्रतिशत की गिरावट देखी। TVS के व्हीकल रजिस्ट्रेशंस की संख्या 13.4 प्रतिशत गिरकर 26,036 यूनिट और Bajaj Auto की 12 प्रतिशत घटकर 24,978 यूनिट रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।