Markets

Multibagger Stock: 1 साल में ही 14 गुना बढ़ गया पैसा, अब स्टॉक स्प्लिट की तैयारी

Last Updated on December 1, 2024 23:52, PM by Pawan

Multibagger Stock: शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है, क्योंकि इनके जरिए कम समय में ही मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक स्टॉक है- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर। इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.63 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1499.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7900 करोड़ रुपये है।

Diamond Power Infra का स्टॉक स्प्लिट

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर है। इसके बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने पर फैसला किया है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने जा रही है।

 

Diamond Power Infra सब्सिडियरी में करेगी ₹3 करोड़ का निवेश

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी DICABS Nextgen Special Alloys Private Limited के शेयरों में निवेश करने को भी मंजूरी दी है। यह निवेश 2,99,97,000 रुपये या लगभग 3 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए सब्सिडियरी का 29,99,700 शेयरों का राइट्स इश्यू लाया जाएगा।

एक साल में 14 गुना बढ़ा पैसा

नवंबर 2023 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के एक शेयर की कीमत 104.18 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1499.20 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को एक साल में ही 1340 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 14 गुना से अधिक बढ़ गया।

Diamond Power Infra का कारोबार

डायमंड पावर एक कंपनी है जो भारत में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सर्विस प्रोवाइड करती है और प्रोडक्ट बनाती है, जिसका मुख्य फोकस हाई-वोल्टेज केबल वायर पर है। कंपनी को पिछले महीने पावर केबल की सप्लाई के लिए स्वास्तिका इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से 109 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार फर्म को MGVCL की स्कीम्स के तहत एक प्रोजेक्ट के लिए 11 किलोवोल्ट की 240 वर्ग मिलीमीटर लंबी XLPE Al 3 कोर केबल की सप्लाई करनी है। कॉन्ट्रैक्ट 20 मार्च 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top