Markets

जिगर पटेल को निफ्टी 25,000 तक पहुंचने की उम्मीद, इन तीन स्टॉक में निवेश की दी सलाह

Last Updated on December 2, 2024 4:43, AM by Pawan

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी दिखी और यह 24,100 के ऊपर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में फिर से भरोसा लौटने का संकेत है। डेली और वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) सूचकांकों में और तेजी का संकेत दे रहे हैं। आनंठी में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर पटेल के मुताबिक, निफ्टी फ्यूचर्स में 24,200-24,225 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है, जबकि स्टॉप लॉस 24,050 और टारगेट 24,500 रखा जा सकता है। इसी तरह, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के लिए स्टॉप लॉस 52,200-52,250 और टारगेट 53,000 रखा गया है।

पटेल ने शॉर्ट टर्म के लिए इन 3 शेयरों को खरीदने की सलाह दी हैृ:

करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 684 रुपये

सलाह: खरीदें

टारगेट: 750 रुपये

स्टॉप लॉस: 645 रुपये

इमामी ने हाल में काफी बेहतर तकनीकी संकेत दिए हैं, जो संभावित तेजी की तरफ इशारा करता है। यह स्टॉक सफलतापूर्वक 200 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के हाई/लो बैंड के पास बेस बना चुका है।

भारती एयरेटल

करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 1,627 रुपये

सलाह: खरीदें

टारगेट: 1,775 रुपये

स्टॉप-लॉस: 1,535 रुपये

भारती एयरटेल पिछले ट्रेडिंग सेशन में मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखा चुका है और डेली चार्ट में यह पिछले हाई को पार कर रहा है। चार्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में और तेजी की संभावना नजर आ रही है।

कॉनकोर्ड बायोटेक

करेंट मार्केट प्राइस: 2,127.5 रुपये

सलाह: खरीदें

टारगेट: 2,300 रुपये

स्टॉप लॉस: 2,050 रुपये

कंपनी के शेयर में मजबूत टेक्निकल सेटअप को देखते हुए इसमें 2,100–2,130 की रेंज में लॉन्ग पोजिशन शुरू करने की सलाह दी जाती है। कंपनी के शेयरों ऊपर 2,300 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

डिस्क्लोजर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top