Markets

Trading Plan: क्या अगले हफ्ते 24,350 की तरफ आगे बढ़ सकता है निफ्टी सूचकांक

Last Updated on December 1, 2024 21:46, PM by Pawan

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं।

राजेश भोसले, टेक्निकल एनालिस्ट, एंजल वन

डेली चार्ट में एक तय रेंज उभर रही है और इसमें सपोर्ट बेस 24,000–23,900 से ऊपर शिफ्ट हो रहा है। दूसरी तरफ, 50-डे और 89-डे का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) 24,350–24,400 जोन के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर कारोबार कर सकता है।

अहम रेजिस्टेंस: 24,350, 24,500

अहम सपोर्ट: 24,000, 23,900

स्ट्रैटेजी: निफ्टी फिलहाल 23,900–24,400 की रेंज में कारोबार कर रहा है। ट्रेडर्स को फिलहाल गिरावट पर खरीद और तेजी पर बिकवाली की रणनीति अपनाना चाहिए।

नंदीश शाह, सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, HDFC सिक्योरिटीज

निवेशकों को 23,900 के लेवल के स्टॉप लॉस के साथ बुलिश रहना चाहिए। तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 24,350 के लेवल पर है। 24,350 से ऊपर निफ्टी 24,540–24,700 लेवल के अगले रेजिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है।

अहम रेजिस्टेंस: 24,350, 24,540

अहम सपोर्ट: 23,900, 23,572

स्ट्रैटेजी: निफ्टी फ्यूचर्स में 24,131 के लेवल पर खरीदें, जबकि स्टॉप लॉस 23,900 के लेवल पर है। टारगेट- 24,350-24,540।

राजेश पालवीय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च, एक्सिस सिक्योरिटीज

आगामी सप्ताह में निफ्टी मिले-जुले रुझानों के साथ 24,700–23,600 की रेंज में कारोबार कर सकता है। टारगेट- 24,300–24,400।

अहम रेजिस्टेंस: 24,200, 24,400

अहम सपोर्ट: 24,000, 23,800

स्ट्रैटेजी: निफ्टी फ्यूचर्स के तहत 24,050 के लेवल पर खरीदारी करें। साथ ही, स्टॉप लॉस 23,950 रखा जा सकता है।

बैंक निफ्टी- आउटलुक और पोजिशनिंग

राजेश भोसले, टेक्निकल एनालिस्ट, एंजल वन

अहम रेजिस्टेंस: 52,350, 52,600

अहम सपोर्ट: 51,560, 51,350

स्ट्रैटेजी: ट्रेडर्स को ‘गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति अपनाने की सलाह दी जाती है।

नंदीश शाह, सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, HDFC सिक्योरिटीज

अहम रेजिस्टेंस: 52,500, 53,200

अहम सपोर्ट: 51,630, 51,270

स्ट्रैटेजी: बैंक निफ्टी फ्यूचर्स 52,055 पर खरीदें और इसके लिए स्टॉप लॉस 51,630 रखा जा सकता है। टारगेट- 52,500-53,200।

राजेश पालवीय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, एक्सिस सिक्योरिटीज

अहम रेजिस्टेंस: 52,300, 52,600

अहम सपोर्ट: 51,800, 51,650

स्ट्रैटेजी: बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में 51,900 के आसपास खरीदारी करें और इसके लिए स्टॉप लॉस 51,750 रखा जा सकता है। टारगेट- 52,300–52,500।

डिस्क्लोजर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top