Last Updated on November 30, 2024 21:09, PM by Pawan
Stock markets: 29 नवंबर को खत्म हुए लगातार दूसरे सप्ताह में भी ब्रॉडर इंडेक्सों ने अपनी तेजी जारी रखी तथा बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस हफ़्ते बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। हालांकि, नवंबर के महीने में सेंसेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी में 0.30 प्रतिशत की गिरावट आई।
इस हफ्ते बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप सूचकांकों में क्रमशः 2.3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो और आईटी सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में अपनी बिकवाली जारी रखी और 5,026.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,924.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। नवंबर महीने में एफआईआई ने 45,974.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और डीआईआई ने 44,483.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें आशापुरा माइनकेम, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, जय कॉर्प, ब्लिस जीवीएस फार्मा, भारत डायनेमिक्स, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स 20-39 प्रतिशत के बीच बढ़े। जबकि जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, ओरिएंटल एरोमैटिक्स और राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स 10-16 प्रतिशत के बीच गिरे।
आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि यहां से आगे की बढ़त निफ्टी के लिए एक नए हायर बॉटम के गठन की पुष्टि कर सकती है। शुक्रवार को तेजी का रुख एक दिन की गिरावट के बाद तेजी की वापसी का संकेत है। यहां से आगे और तेजी की उम्मीद है और निफ्टी संभवतः 24350 की तत्काल बाधा को चुनौती देगा और अगले सप्ताह तक ऊपर जाएगा। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 23925 के स्तर पर है।
जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्स के तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी में और मजबूती के लिए हमें 24,350 के स्तर से ऊपर निर्णायक क्लोजिंग की जरूरत है। अगर निफ्टी 24,350 के ऊपर जाने में कामयाब नहीं होता है तो 24,000 से 24,350 के स्तर के बीच कंसोलडेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 24,000 और 23,750-800 की तरफ शिफ्ट हो गया है। ऊपर की तरफ, निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 24,350 के स्तर पर है। इसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 24,500-550 के स्तर पर है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार भारत के लिए कमजोर Q2 जीडीपी आंकड़ों और आज आने वाले चीन के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ों पर प्रतिक्रिया करेगा। आगे निवेशकों के सेंटीमेंट पर जियोपोलिटिकल घटनाओं और एफआईआई गतिविधि का असर काम करेगा। उम्मीद है कि मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और घरेलू ट्रिगर्स के अभाव के बीच बाजार सीमित दायरे में रहेगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।