Heavyweight stocks : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सहित अन्य दिग्गज शेयरों में शुक्रवार अच्छी बढ़त देखने को मिली। इसके चलते भारी गिरावट वाले चुनौतीपूर्ण दौर के बाद बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। ऑटो, फार्मा, एनर्जी और इंफा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के उत्साह से बाजार में 28 नवंबर को लगभग दो महीने की गिरावट के बाद उछाल देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 721.31 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79,765.05 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 208.50 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 24,122.70 पर बंद हुआ।
बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक के शेयर एनएसई पर 0.63 प्रतिशत चढ़कर 1,804.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह शेयर अब अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,836.10 रुपये से लगभग 2 प्रतिशत ही पीछे है। इस बैंकिंग दिग्गज में लगातार तेजी बनी हुई है। अक्टूबर में 0.21 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद नवंबर में अब तक ये शेयर 3.31 प्रतिशत भागा है। विश्लेषकों का सुझाव है कि बैंक की मजबूती और भारत के फाइनेंशियल इकोसिस्टम में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी शुक्रवार को 2 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की। ग्लोबव ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 0.14 प्रतिशत की तेजी की वजह से इस शेयर में तेजी आई। ब्रेंट क्रूड 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी के माध्यम से वेवटेक हीलियम, इंक. में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके हीलियम गैस एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है। इससे भी शेयर को सपोर्ट मिला।
इस रणनीतिक निवेश को बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस पर ‘ओवरवेट’ कॉल जारी किया। नवंबर में शेयर में 4.60 प्रतिशत की गिरावट आई और अक्टूबर में 9.79 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद 28 नवंबर को वापसी की। एनएसई पर इसके शेयर 0.59 प्रतिशत बढ़कर 4,269.90 रुपये पर पहुंच गए। आईटी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में हाल में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अक्टूबर में 7.03 प्रतिशत की तेज गिरावट के बाद नवंबर में अब तक इस शेयर में 6.97 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक में उछाल आईटी दिग्गजों में नए सिरे से बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ.वी के विजयकुमार ने निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से फाइनेंशियल, आईटी, कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम सेक्टर के लॉर्ज-कैप शेयरों फोकस करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ये सेक्ट अस्थिर बाजार में लचीलापन और विकास की संभावना प्रदान करते हैं।
हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी बिकवाली जारी रखी और गुरुवार को 11,756.25 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। दिग्गज शेयरों में मजबूत सुधार से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार के संकेत मिलते हैं। फिर भी विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि एफआईआई की लगातार बिकवाली और ग्लोबल अनिश्चितताएं निकट भविष्य में बाजार को वोलेटाइल बनाए रख सकती हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।