Last Updated on November 29, 2024 20:35, PM by Pawan
PCJ Shares: दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर पीसी ज्वैलर अपने शेयरों को तोड़ने जा रही है। इस ऐलान के एक दिन बाद आज फिर शेयरों ने स्पीड पकड़ी और उठा-पटक के साथ आखिरकार अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है। इस महीने इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं लेकिन इस साल यह करीब 251 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 163.45 रुपये के भाव (PC Jewellers Share Price) पर बंद हुआ है।
किस रेश्यो में टूट रहे हैं PCJ के शेयर
पीसी ज्वैलर्स ने 28 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स की जा चुकी है और इसे 16 दिसंबर को तय किया गया है। पीसी ज्वैलर्स पहली बार स्टॉक स्प्लिट करेगी। इससे पहले यह बोनस शेयर बांट चुकी है। वर्ष 2017 में इसने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटा था जिसकी एक्स-डेट 6 जुलाई 2017 थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पीसी ज्वैलर्स के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए और इसने निवेशकों की फटाफट ताबड़तोड़ शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 1 दिसंबर 2023 को यह 27.66 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 575 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 1 अक्टूबर 2024 को 186.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि मार्केट में बिकवाली के हाहाकार के बीच इसमें भी मुनाफावसूली का दबाव दिखा और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।
