Markets

Gainers & Losers: इन शेयरों के बढ़े खरीदार तो इनसे पीछा छुड़ाया निवेशकों ने, मार्केट की शानदार रिकवरी में ऐसा रहा माहौल

Last Updated on November 29, 2024 20:44, PM by Pawan

Gainers & Losers: इस महीने और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 29 नवंबर को घरेलू मार्केट में शानदार रिकवरी हुई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों निफ्टी 50 (Nifty 50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। फार्मा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी ने मार्केट के ओवरऑल सेंटिमेंट को बेहतर किया। इसके चलते निफ्टी आज 216.95 प्वाइंट्स यानी 0.91% बढ़कर 24,131.10 और सेंसेक्स 759.05 प्वाइंट्स यानी 0.96% अंक उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड 2,343 ऊपर चढ़े तो 1610 में गिरावट और 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। यहां उन शेयरों के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मार्केट के इस शानदार माहौल में तेज उतार-चढ़ाव रहा।

Zee Entertainment Enterprises | मौजूदा भाव : ₹129

जी एंटरटेनमेंट के शेयरहोल्डर्स ने सालाना आम बैठक (AGM) में सीईओ पवन गोयनका को फिर से निदेशक बनाने के प्रस्ताव को नहीं माना तो इसके शेयर 5 फीसदी उछल गएअस्वीकृत कर दिया है

Divi’s Laboratories | मौजूदा भाव : ₹6,183 

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी के पॉजिटिव रुझान पर डिविस लैबोरेटरीज के शेयर 4 फीसदी उछल गए। सिटी ने भारतीय फार्मा सेक्टर में इसे टॉप पिक के रूप में रखा है। ब्रोकरेज ने 6,850 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग दी है।

अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, और अदाणी टोटल गैस के शेयरों के एनएसई के F&O सेगमेंट में शामिल होने के चलते 20 फीसदी तक की तेजी आई।

Easy Trip Planners | मौजूदा भाव : ₹18

एक्स-बोनस के दिन ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर करीब 10 फीसदी उछल गए। कंपनी 1:1 के रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस बांट रही है।

Sigachi Industries | मौजूदा भाव : ₹54

सिगाची इंडस्ट्रीज ने प्रोपाफेनोन हाइड्रोक्लोराइड के सर्टिफिकेट ऑफ सूटेबिलिटी की फाइलिंग से जुड़ा ऐलान किया तो इसके शेयर 6.5 फीसदी उछल गए। सिगाची की सहायक कंपनी ट्राईमैक्स बायोसाइंसेज को इस फाइलिंग से जुड़ी जानकारी यूरोपियन डायरेक्टोरेट से मिली।

Newgen Software Technologies | मौजूदा भाव : ₹1,185

आरबीआई ने न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को रेगुलेटरी एप्लीकेशन मैनेजमेंट सिस्टम (RAMS) को लागू करने और बनाए रखने का आदेश दिया। यह ऑर्डर 18 फीसदी की जीएसटी मिलाकर ₹32.45 करोड़ की है। इस खुलासे पर शेयर 5 फीसदी उछल गए।

CreditAccess Grameen | मौजूदा भाव : ₹903

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण की रेटिंग घटा दी तो इसके शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्रोकरेज ने इस एनबीएफसी की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर सेल कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बदलकर 564 रुपये कर दिया है।

Bharti Airtel | मौजूदा भाव : ₹1,629

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एयरटेल की रेटिंग को ऐड से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी तो इसके शेयर 4 फीसदी उछल गए। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹1,875 पर फिक्स किया है।

Nazara Technologies | मौजूदा भाव : ₹998

NODWIN गेमिंग ने ₹24 करोड़ के एक सौदे में एक प्रमुख गेमिंग एजेंसी ट्रिनिटी गेमिंग को खरीदने का ऐलान किया तो नजारा टेक के शेयर 2 फीसदी गिर गए।

Allied Blenders & Distillers | मौजूदा भाव : ₹338

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की तो इसके शेयर 5 फीसदी उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 400 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top