Last Updated on November 28, 2024 12:33, PM by Pawan
LIC Share price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर आज 28 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक उछल गए, जिसके शेयर का भाव 952.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई, जिनमें दावा किया गया है कि LIC अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी है। कंपनी इसके लिए कथित तौर पर बेंगलुरु की मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस (ManipalCigna Health Insurance) में पर्याप्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई दौर की बातचीत कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो LIC इस कंपनी की 50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने पर जोर दे सकती है।
मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। इसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के पास है। वहीं 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिका की सिग्ना कॉरपोरेशन के पास है। यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है और LIC इसे अपनी रणनीति पार्टनर बनाने पर विचार कर रही है।
LIC पिछले कुछ समय से हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने की योजना बना रही है और यह कदम उसकी इसी योजना के मुताबिक है। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आयोजित एक एनालिस्ट कॉल में LIC के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा था, “हम एक सही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तलाश में हैं और इस वित्त वर्ष के भीतर हम हिस्सेदारी खरीदने लेंगे।” इस अधिग्रहण से LIC को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विविधता लाने और भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थे इंश्योरेंस बिजनेस को भुनाने में मदद मिलेगी।
LIC के नतीजों की बात करें तो, हालिया सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी घटकर 7,621 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका नेट इनकम इस दौरान 12 फीसदी बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट 26% की बढ़ोतरी के साथ 16,465 करोड़ रुपये रहा। वहीं वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,941 करोड़ रुपये रही। जबकि VNB मार्जिन 2.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18% रहा।
LIC के शेयर को इस समय कुल 18 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें 13 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं 4 ने इस शेयर को होल्ड करने और सिर्फ 1 ने इसे बेचने की सलाह दी है। इस साल अब तक LIC के शेयरों में महज 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 3 महीने में इसका भाव 15% से अधिक गिर चुका है।